काजल राधवानी बन गई गैंगस्टर, 'नाम बदनाम' में दिखा धांसू लुक, देखें ट्रेलर

Published : Mar 18, 2023, 04:19 PM IST
Kajal Radhwani

सार

भोजपुरी फिल्म 'नाम बदनाम' का फर्स्ट लुक के साथ धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म की पहली झलक देखने से पता चलता है कि यह एक्शन के साथ इमोशन की कहानी है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस डायरेक्टर विष्णु शंकर बेलू की अपकमिंग फिल्म 'नाम बदनाम' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इसमें काजल राघवानी लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं, वहीं उनके अपोजिट गौरव झा को बतौर हीरो साइन किए गए हैं।

'नाम बदनाम' का फर्स्ट लुक रिलीज़

भोजपुरी फिल्म 'नाम बदनाम' का फर्स्ट लुक के साथ धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म की पहली झलक देखने से पता चलता है कि यह एक्शन के साथ इमोशन की कहानी है। ट्रेलर में काजल राघवानी का किरदार दर्शकों को उलझनों में डाल रहा है । दरअसल बदनाम में काजल राघवानी डायना नाम की दबंग गैंगस्टर के किरदार में नज़र आ रही हैं। वहीं ट्रेलर के दूसरे हिस्से में उनका अलग ही किरदार दिखाई दे रहा है।

फिल्म 'नाम बदनाम' का प्रोड्क्शन कार्जड्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है। फिल्म का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म के निर्माता शिवम गोयल और शव्या गोयल हैं। विष्णू शंकर बेलु ने इस मूवी का डायरेक्शन किया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

अंडरवर्ल्ड  सरगना के किरदार में काजल राघवानी

फिल्म मेकर ने कहा कि हमने एक शानदार फिल्म बनाई है जो दर्शकों जरुर पसंद आएगी । इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी लीड एक्ट्रेस काजल राघवानी का किरदार जो अंडरवर्ल्ड की सरगना बनी हैं। वहीं फिल्म में उनके अपोजिट गौरव झा खाकी वर्दी में पुलिस ऑफीसर का किरदार निभा रहे हैं । जो डायना यानी काजल राघवानी के साथ फाइट करते दिख रहे हैं ।

 

फिल्म नाम बदनाम में काजल राघवानी और गौरव झा के अलावा देव सिंह हीरा यादव और विष्णु शंकर बेलु भी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म का म्यूजिक धनंजय मिश्रा का है। कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता है। फिल्म की स्टोरी मनोज कुशवाहा ने लिखी है ।
 

ये भी पढ़ें - 

करीना कपूर के चाचा को घर चलाने बेचने पड़े थे पत्नी के गहने, जेनिफर के निधन के बाद टूट गए थे शशि कपूर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक