
एंटरटेनमेंट डेस्क. कपिल शर्मा ने करीब 6 साल बाद फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। उनकी यह फिल्म इसी शुक्रवार यानी 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर नंदिता दास की इस फिल्मों को दर्शकों का उतना रिस्पॉन्स नहीं मिला जितना की मेकर्स को उम्मीद थी। इसी बीच खुद को फिल्म क्रिटिक मानने वाले केआरके यानी कमाल आर खान ज्विगाटो को लेकर कुछ ऐसा बोल गए है, जिससे धमाका हो गया है। दरअसल, केआरके ने दावा किया है कि कपिल की फिल्म के 90 फीसदी शो रिलीज वाले दिन ही कैंसिल हो गए थे। हर नई रिलीज बॉलीवुड फिल्म पर अपनी राय देने वाले केआरके ने ट्वीट कर लिखा- कपिल शर्मा स्टारर फिल्म #SharamKaro को 1-3% की जबरदस्त ओपनिंग मिली है, जबकि 90% शो ऑडियंस नहीं होने की वजह से कैंसिल हो गए। फिल्म के निर्माता इसके पूरी तरह से हकदार हैं, जिन्होंने एक जोकर को फिल्म स्टार बनाने की कोशिश की।
लोगों ने उतारी केएरके की लू
कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो पर कमेंट करने के बाद लोगों ने केआरके की जमकर खिंचाई की। एक ने ताना मारते हुए लिखा- अब हर कोई तो देशद्रोही जैसे शानदार फिल्म तो नहीं बना सकता ना, जानें दीजिए। एक अन्य ने लिखा-इस बार कपिल ने अपने पैसे नहीं लगाए हैं। एक ने लिखा- @kamaalrkhan मैंने कई लोगों को बोलता हुआ सुना था लोग मुंह से भी हगते है आज पता चला वो तेरे बारे में बता कर रहे थे। एक ने गुस्सा निकालते हुए लिखा- @KapilSharmaK9 आगे तो सबसे बड़े जोकर खुद लगते हो..ना शक्ल, ना अक्ल, बाकी तो खुद पता होगा तुमको @kamaalrkhan. एक ने ताना मारते हुए लिखा- अब बताओ जिसकी एक भी फिल्म करोड़ रुपए भी ना कमा पाई वो फिल्म का समीक्षक बना बैठा है। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- जब तू हीरो बन सकता है तो कोई भी बन सकता है। एक ने सलाह देते हुए लिखा- भाई तू तो मुंह ना ही खोला कर। एक अन्य ने लिखा- अपने आप को देख भाई कहा तू और कहां है कपिल शर्मा।
2 फिल्मों में किया है कपिल शर्मा ने काम
आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी किस्मत आजमाई। उन्होंने सबसे पहले फिल्म किस किस को प्यार करूं में काम किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पसंद किया गया। इसके बाद वह फिल्म फिरंगी में नजर आए, जिसे सिनेमाघरों में दर्शक तक नसीब नहीं हुए। अब उनकी तीसरी फिल्म ज्विगाटो रिलीज हुई। फिल्म में उनके साथ शाहाना गोस्वामी लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें...
अलाना पांडे की शादी की Inside Photos, पति संग रोमांटिक दिखी दुल्हनिया, इन सेलेब्स ने खूब मचाया धमाल
ऐसा क्या हुआ था हंसिका मोटवाली की मां ने दूल्हे के परिवारवालों से हर मिनट के मांग थे लाखों रुपए
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।