दावा: रिलीज के साथ ही कपिल शर्मा की Zwigato का हुआ बेड़ा गर्क, पहले दिन कैंसिल हुए 90 % शोज

कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) इसी शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई। नंदिता दास द्वारा निर्देशित की इस फिल्म को लेकर मूवी क्रिटिक कलाम आर खान यानी केआरके ने दावा किया है इसके 90 फीसदी शो पहले ही दिन कैंसिल हो गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कपिल शर्मा ने करीब 6 साल बाद फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। उनकी यह फिल्म इसी शुक्रवार यानी 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर नंदिता दास की इस फिल्मों को दर्शकों का उतना रिस्पॉन्स नहीं मिला जितना की मेकर्स को उम्मीद थी। इसी बीच खुद को फिल्म क्रिटिक मानने वाले केआरके यानी कमाल आर खान ज्विगाटो को लेकर कुछ ऐसा बोल गए है, जिससे धमाका हो गया है। दरअसल, केआरके ने दावा किया है कि कपिल की फिल्म के 90 फीसदी शो रिलीज वाले दिन ही कैंसिल हो गए थे। हर नई रिलीज बॉलीवुड फिल्म पर अपनी राय देने वाले केआरके ने ट्वीट कर लिखा- कपिल शर्मा स्टारर फिल्म #SharamKaro को 1-3% की जबरदस्त ओपनिंग मिली है, जबकि 90% शो ऑडियंस नहीं होने की वजह से कैंसिल हो गए। फिल्म के निर्माता इसके पूरी तरह से हकदार हैं, जिन्होंने एक जोकर को फिल्म स्टार बनाने की कोशिश की।

Latest Videos

लोगों ने उतारी केएरके की लू

कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो पर कमेंट करने के बाद लोगों ने केआरके की जमकर खिंचाई की। एक ने ताना मारते हुए लिखा- अब हर कोई तो देशद्रोही जैसे शानदार फिल्म तो नहीं बना सकता ना, जानें दीजिए। एक अन्य ने लिखा-इस बार कपिल ने अपने पैसे नहीं लगाए हैं। एक ने लिखा- @kamaalrkhan मैंने कई लोगों को बोलता हुआ सुना था लोग मुंह से भी हगते है आज पता चला वो तेरे बारे में बता कर रहे थे। एक ने गुस्सा निकालते हुए लिखा- @KapilSharmaK9 आगे तो सबसे बड़े जोकर खुद लगते हो..ना शक्ल, ना अक्ल, बाकी तो खुद पता होगा तुमको @kamaalrkhan. एक ने ताना मारते हुए लिखा- अब बताओ जिसकी एक भी फिल्म करोड़ रुपए भी ना कमा पाई वो फिल्म का समीक्षक बना बैठा है। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- जब तू हीरो बन सकता है तो कोई भी बन सकता है। एक ने सलाह देते हुए लिखा- भाई तू तो मुंह ना ही खोला कर। एक अन्य ने लिखा- अपने आप को देख भाई कहा तू और कहां है कपिल शर्मा।

2 फिल्मों में किया है कपिल शर्मा ने काम

आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी किस्मत आजमाई। उन्होंने सबसे पहले फिल्म किस किस को प्यार करूं में काम किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पसंद किया गया। इसके बाद वह फिल्म फिरंगी में नजर आए, जिसे सिनेमाघरों में दर्शक तक नसीब नहीं हुए। अब उनकी तीसरी फिल्म ज्विगाटो रिलीज हुई। फिल्म में उनके साथ शाहाना गोस्वामी लीड रोल में हैं।

 

ये भी पढ़ें...

Kabzaa स्क्रीनिंग में श्रिया सरन को पति ने बाहों में लेकर सरेआम किया KISS, देखने लायक था चेहरा, PHOTOS

अलाना पांडे की शादी की Inside Photos, पति संग रोमांटिक दिखी दुल्हनिया, इन सेलेब्स ने खूब मचाया धमाल

ऐसा क्या हुआ था हंसिका मोटवाली की मां ने दूल्हे के परिवारवालों से हर मिनट के मांग थे लाखों रुपए

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar