- Home
- Entertianment
- South Cinema
- Kabzaa स्क्रीनिंग में श्रिया सरन को पति ने बाहों में लेकर सरेआम किया KISS, देखने लायक था चेहरा, PHOTOS
Kabzaa स्क्रीनिंग में श्रिया सरन को पति ने बाहों में लेकर सरेआम किया KISS, देखने लायक था चेहरा, PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्म कब्जा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान फोटोग्राफर्स को पोज देते वक्त श्रिया सरन के पति ने उन्हें किस किया।
फिल्म की स्क्रीनिंग में श्रिया सरन सफेद रंग की साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में नजर आई। इस मौके पर वह पति संग रोमांटिक दिखी।
स्क्रीनिंग में फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित अपने परिवार के साथ पहुंचे। इस मौके पर कमाल आर खान भी नजर आए।
प्रोड्यूसर आनंद पंडित फिल्म कब्जा की स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस नीतू चंद्रा के साथ पोज दिए।
फिल्म कब्जा देखने कवि शैलेष लोढ़ा भी पहुंचे। वहीं, जावेद जाफरी भी इस मौके पर नजर आए।
नील नीतिन मुकेश और पूनम ढिल्लन भी फिल्म कब्जा की स्क्रीनिंग में नजर आए।
फिल्म कब्जा देखने पहुंची पूनम ढिल्लन को श्रिया सरन किस करती नजर आई। दोनों की फोटो जमकर वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें...
अलाना पांडे की शादी की Inside Photos, पति संग रोमांटिक दिखी दुल्हनिया, इन सेलेब्स ने खूब मचाया धमाल
ऐसा क्या हुआ था हंसिका मोटवाली की मां ने दूल्हे के परिवारवालों से हर मिनट के मांग थे लाखों रुपए
वो कौन सा खौफ है जिसकी वजह से हीरोइन नहीं बन पाई अमिताभ बच्चन की बेटी, क्यों डरावनी लगती है ये चीजें