Kajol ने बताई शाहरुख खान की इतनी बड़ी सक्सेस का राज, अब उठाया पर्दा

Published : Sep 06, 2025, 03:00 PM IST
shahrukh  kajol

सार

शाहरुख खान और काजोल की ब्लॉकबस्टर जोड़ी काफी लंबे समय से पर्दे से दूर है। अब काजोल ने एक इंटरव्यू में शाहरुख की मेहनत और टफ टास्क चुनने की क्वॉलिटी की खुलकर तारीफ की है।

Shahrukh get so much success, Kajol told reason: शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की आइकॉनिक और सफल जोड़ियों में शामिल की जाती है। दोनों ने 90 के दशक से लेकर 2000 के शुरुआती सालों में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। 'कभी खुशी कभी गम', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'बाजीगर', 'दिलवाले' जैसी फिल्में में इनका रोमांस और कैमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। रोमांटिक, इमोशनल और कॉमिक किरदार भी दर्शकों को बहुत पसंद आए थे। शाहरुख-काजोल इनकी ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग को खूब पसंद किया गया है।

शाहरुख खान को थाली में परोस कर नहीं मिली सक्सेस

काजोल ने हाल ही में लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में शाहरुख की सक्सेस और प्रोफेशनलिज्म पर बात की है। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान जिस मुाकम तक पहुंचे हैं, इसके पीछे उनकी कठिन मेहनत है। वे अपने किरदार में खुद को झोंक देते हैं। वे इसके लिए जितनी हो सकती है, उतनी मेहनत करते हैं। काजोल ने इस इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख की सफलता का राज सिर्फ एक्टिंग नहीं, बल्कि उनका अनुशासन, टाइम मैनेजमेंट और हमेशा कुछ नया सीखने और उसे परफॉर्म करने की जिद है। वे अपने लिए हमेशा टफ टास्क को चूज करते हैं और फिर उसे पूरी शिद्दत के साथ निभाते हैं ।काजोल ने कहा कि शाहरुख बॉलीवुड में खुद को टेस्ट करते रहते हैं; एक्शन, रोमांस या रियल लाइफ सोशल कॉज़ हो वे बहुत एक्टिव रहते हैं। हर प्लेटफॉर्म का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़े- 
SRK क्यों रखते थे आमिर से दुश्मनी, इतनी छोटी सी बात पर था पंगा?

शाहरुख खान अपने काम से करते हैं प्यार

काजोल का मानना है कि शाहरुख खान आज सुपरकस्टार हैं, लेकिन वे हवा में नहीं उड़ते हैं, जमीन से जुड़े इंसान हैं, वे जितने भी अच्छे एक्टर हैं, लेकिन अपनी टीम को, को-एक्टर्स को बराबर रिस्पेक्ट करते हैं। उनके अनुसार, शाहरुख खान की सक्सेस का क्रेडिट sustained effort, प्रोफेशनल डेडिकेशन और अपने फैंस को अपनी पसंद के मुताबिक कुछ नया करके देने की आदत है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई