MAA Vs Kannappa Twitter Review: काजोल या अक्षय कुमार किसका चला जादू, जानें

Published : Jun 27, 2025, 10:30 AM IST
MAA Vs Kannappa Twitter Review

सार

MAA Vs Kannappa Twitter Review: काजोल की फिल्म मां और अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का पहले शो देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। आइए, जानते हैं कैसी हैं फिल्में... 

MAA Vs Kannappa Twitter Review In Hindi: शुक्रवार का दिन खास रहा। इस दिन 2 धांसू फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। एक है काजोल की हॉरर फिल्म मां (MAA) तो दूसरी है अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर साउथ फिल्म कन्नप्पा (Kannappa)। दोनों ही फिल्मों का पहला शो देखने के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं। बता दें कि दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने शानदार और बेहतरीन बताया। मां में काजोल की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है, वहीं साउथ फिल्म कन्नप्पा को लेकर लोग अच्छे रिव्यू दे रहे हैं। आइए, जानते हैं दोनों ही फिल्मों के ट्विटर रिव्यू...

कैसी लगी काजोल की फिल्म मां

काजोल की फिल्म मां का रिलीज से पहले मार्केट में जमकर बज देखा गया। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सभी इस मूवी को देखने का बेताबी से इंतजार कर रहे थे। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई और पहला शो देखने के बाद लोगों ने रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि फिल्म मां एक हॉरर और रहस्यों से भरी फिल्म हैं। एक ने लिखा- काजोल ने मां में अपने करियर की सबसे बेहतरीन अदाकारी दिखाई है। एक अन्य ने लिखा- काजोल ने मां में अपने जीवन का सबसे बेहतरीन अभिनय किया है। मातृत्व, त्याग और शक्ति के लिए एक दिल को छू लेने वाली फिल्म है। एक ने लिखा, #MAAFirstReview 3.5/5 यह एक अच्छी तरह से बनाई गई हॉरर एंटरटेनर फिल्म है, जो शुरू से अंत तक बांधे रखती है। एक ने लिखा- #मां प्रीमियर की प्रतिक्रिया अच्छी है, काजोल का प्रदर्शन शानदार है। एक ने लिखा- काजोल की एक्टिंग और फिल्म कहानी ऐसी है कोई अपनी सीट से हिल तक नहीं सकता। इसी तरह अन्य ने भी रिव्यू शेयर किए। बता दें कि काजोल की फिल्म मां का डायरेक्शन विशान फुरिया ने किया है। 2.13 घंटे की इस फिल्म में काजोल के साथ रॉनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता खेरिन शर्मा लीड रोल में है।

 

 

 

 

 

अक्षय कुमार की कन्नप्पा को मिला कैसा रिव्यू

अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा भी काजोल की फिल्म मां के साथ रिलीज हुई। इस फिल्म में विष्णु मांचू लीड रोल में है। साउथ की इस मूवी को देखने के बाद लोग लगातार सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे है। एक ने लिखा- फर्स्ट हाफ ठीकठाक एवरेज है और दूसरा हाफ सुपर ब्लॉकबस्टर, विष्णु मंचू की एक्टिंग खासकर दूसरे हाफ में लाजवाब। एक अन्य ने लिखा- प्रभास और मोहन बाबू ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। दूसरे हाफ में बैक ग्राउंड फिल्म की जान है, फिल्म को जरूर देखने चाहिए। एक ने लिखा- कन्नप्पा पहला हाफ बिलो एवरेज है, दूसरा हाफ प्रभास के कैमियो के अलावा कुछ खास नहीं है। एक ने 5 में से 2 स्टार देते हुए लिखा- ओटीटी पर फिल्म देखने का इंतजार करना चाहिए। इसी तरह अन्य ने भी रिव्यू शेयर किए।

 

 

 

 

फिल्म कन्नप्पा के बारे में

फिल्म कन्नप्पा तेलुगु भाषा की पौराणिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसके डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह हैं। विष्णु मांचू द्वारा लिखित और मोहन बाबू द्वारा निर्मित ये फिल्म हिंदू धर्म में भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कथा पर बेस्ड है। फिल्म में अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल के साथ विष्णु मांचू, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन, मधु, मोहनलाल, प्रभास हैं। बता दें कि इस फिल्म से अक्षय ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी