अजय देवगन नहीं इस सुपरस्टार पर था Kajol का क्रश, पास बैठते ही तेज हो जाती थी दिल की धड़कन

Published : Nov 26, 2023, 03:51 PM ISTUpdated : Nov 26, 2023, 04:08 PM IST
Kajol

सार

हाल ही में, एक रेडिट यूजर ने काजोल -अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो रिशेयर किया है, जिसमें करण जौहर ने काजोल के पहले और 'बड़े क्रश' के बारे में खुलासा किया था ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । करन जौहर अक्सर बॉलीवुड सेलेब्रिटी के क्रश को सबके सामने उजागर कर देते हैं । कॉफ़ी विद करण 7 के दौरान, उन्होंने ही आदित्य रॉय कपूर के साथ अनन्या पांडे के अफेयर का हिंट दिया था । इसके बाद वाकई में दोनों को कई बार वेकेशन में साथ देखा गया है। कई मीडिया पोर्टल ने भी इसको लेकर कंफर्मेशन दिया है। इससे पहले करन जौहर ने अक्षय कुमार के साथ काजोल के क्रश का भी पब्लिकली खुलासा किया था ।

करन जौहर ने खोला सीक्रेट

ये उस समय की बात है जब करन जौहर और काजोल द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। कॉमेडी शो में, फिल्म मेकर ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था। करन ने कहा कि काजोल एक फिल्म के प्रीमियर में अक्षय कुमार को तलाश कर रही थी। उन्होंने इसमें ट्विस्ट जोड़ते हुए कहा कि वे भी खिलाड़ी कुमार को तलाश रहे थे। 

Reddit यूजर्स ने शेयर किया वीडियो क्लिप

हाल ही में, एक Reddit यूजर्स ने काजोल और करन जौहर के द कपिल शर्मा एपिसोड की एक क्लिप शेयर की है। इसके साथ ही, उन्होंने एक पुराना वीडियो भी इसके साथ मर्ज किया है। जिसमें 'इश्क फिल्म की एक्ट्रेस अक्षय को एकटक देखती हुई नजर आ रही हैं। वहीं इसके साथ शेयर की गई क्लिप में करण जौहर ने खुलासा किया, “मुझे याद है, काजोल को अक्षय कुमार पर बहुत बड़ा क्रश था। अभी बोल सकते हैं. वे मूवी प्रीमियर में अक्षय कुमार को ढूंढ रही थी। मैं उनका सपोर्टर बन गया था, क्योंकि बहुत ही साइलेंटली में भी अक्षय कुमार को तलाश रहा था।”

 

 

 

रेडिट यूजर्स ने किए जमकर कॉमेंट

रेडिट पर इय वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कॉमेंट किए हैं। एक शख्स ने लिखा, “काजोल को इसके लिए दोष नहीं दे दिया जा सकता, अक्षय अपनी यंग ऐज में बेहद अच्छे दिखते थे।” वहीं दूसरे ने कहा, ''ये दिल्लगी में अक्षय और सैफ दोनों के साथ उनकी केमिस्ट्री बेहद शानदार थी। हमेशा मन में आता था कि उनकी और अक्षय की जोड़ी क्यों नहीं बनाई गई।
ये भी पढ़ें-

कौन है Nikhita Gandhi, जिनके लाइव कंसर्ट में चली गई 4 लोगों की जान, CM ने जताया दुख

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी