सार
कौन हैं निखिता गांधी ? जिन्होंने ब्लॉकस्टर टाइगर 3 और लियो के ट्रैक में अपनी आवाज़ दी है। केरल में उनके कॉन्सर्ट में चार छात्रों की मौत हो गई है। सिंगर ने एक पोस्ट शेयर करके बताया कि उनके वहां पहुंचने से पहले ही ये हादसा हो गया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । केरल से एक दुखद खबर सामने आई है। 25 नवंबर, शनिवार की रात कोचीन यूनिवर्सिटी के एनुअल फंक्शन के दौरान मची भगदड़ में चार छात्रों की मौत हो गई है। इसमें से कई लोग घायल भी हो गए । अचानक हुई बारिश के दौरान छात्र सेफ जगह तलाश रहे थे। इस दौरान मची भगदड़ में ये हादसा हुआ है। बता दें कि हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं सिंगर निखिता गांधी के म्यूजिक कंसर्ट के लिए यहां जुटे थे।
निखिता गांधी ने शेयर किया NOTE
इस चौंकाने वाली घटना के बाद निखिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टेटमेंट जारी किया। उन्होंने लिखा "आज शाम कोच्चि में जो कुछ हुआ, उससे दिल टूट गया है। ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना मेरे इवेंट लोकेशन पर परफॉरमेंस के लिए निकलने से पहले ही हो गई। इस हादसे पर दुख जताने के लिए संभवतः कोई शब्द नहीं हैं। मेरी प्रेयर मृतकों के फैमिली के साथ हैं।"
केरल के सीएम ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने हादसे पर दुख जताते हुए कोझिकोड के एक सरकारी गेस्ट हाउस में एक इमरजेंसी बैठक बुलाई । उन्होंने छात्रों की मौत पर शोक जताने के बाद घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं।
निखिता गांधी हैं बेहद टेलेंटेड सिंगर
निखिता गांधी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सबसे वर्सेटाइल सिंगर में शुमार की जाती हैं। उन्होंने हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में डिफरेंट स्टाइल में गाने गाए हैं। निखिता ने ओडिसी नृत्य और हिंदुस्तानी संगीत की शिक्षा ली है। निखिता गांधी, ए. आर. रहमान के के. एम. कॉलेज ऑफ़ म्यूज़िक एंड टेक्नोलॉजी के पूर्व छात्र हैं।
Nikhita Gandhi के सुपरहिट गाने
निखिता गांधी ने कुछ सुपरहिट गानों में अपनी आवाज़ दी है। राब्ता का टाइटल ट्रैक, जग्गा जसूर का उल्लू का पट्ठा, जब हैरी मेट सेजल का घर, स्त्री का आओ कभी हवेली पे और बादशाह का जुगनू जैसे सॉन्ग उन्होंने गाए हैं। साल 2023 में, निखिता कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से जुड़ी रही हैं क्योंकि उन्होंने तू झूठी मैं मक्कार में तेरे प्यार में, लियो में ऑर्डिनरी पर्सन और टाइगर 3 में लेके प्रभु का नाम गाना भी गाया है।