
Kajol New Retail Space In Mumbai:अजय देवगन की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस काजोल ने मुंबई में नई प्रॉपर्टी खरीदी है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह रिटेल स्पेस है, जो मुंबई के गोरेगांव वेस्ट इलाके में मौजूद है। ख़बरों में यह दावा रियल एस्टेट प्रॉपर्टी पोर्टल इंडेक्स टैप के हवाले से किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि काजोल की यह प्रॉपर्टी 4365 वर्गफीट में फैली हुई है। यह एक दुकान है, जो बंगुर नगर, गोरेगांव वेस्ट के पास लिंकिंग रोड पर स्थित भारत रियलिटी वेंचर प्राइवेट लिमिटेड की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर है। इस प्रॉपर्टी की कीमत इतनी है कि इसके महज 1 वर्गफीट के रेट में एक आम प्रोफेशनल की पूरे महीने की सैलरी बन जाए।
रिपोर्ट के मुताबिक़, काजोल ने जो रिटेल स्पेस खरीदा है, उसकी कीमत 28.78 करोड़ रुपए है। बताया जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी के लिए काजोल ने 65,940 रुपए प्रति वर्गफीट के हिसाब से रकम अदा की है। उन्होंने इसके लिए 1.72 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। काजोल की इस प्रॉपर्टी की खासियत यह है कि उन्हें इसके साथ 5 कार पार्किंग भी मिली हैं।
काजोल ने 2023 में भी प्रॉपर्टीज खरीदी थीं। इनमें से एक ऑफिस स्पेस है, जिसका RERA कार्पेट एरिया 194.67 वर्गमीटर है। काजोल ने यह प्रॉपर्टी 7.64 करोड़ रुपए खरीदी थी, जो अंधेरी वेस्ट में ओशिवारा स्थित वेरा देसाई रोड से लगी हुई सिग्नेचर नाम की बिल्डिंग में है। काजोल ने दूसरी प्रॉपर्टी, जो 2023 में खरीदी, वह एक अपार्टमेंट है, जो भारत रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड का ही है। इस अपार्टमेंट के लिए काजोल ने 16.50 करोड़ रुपए की मोटी रकम चुकाई थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल को पिछली बार 2024 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई फिल्म 'दो पत्ती' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'मां', 'सरज़मीन' और 'महारागनी : क्वीन ऑफ़ क्वीन' शामिल हैं। इनमें से 'मां' इसी साल 27 जून को रिलीज होगी। बाकी दो फिल्मों की फिलहाल शूटिंग चल रही है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।