बर्थडे पर काजोल का ट्रोलर्स पर फूटा गुस्सा, बोलीं- ये कौन लोग हैं जो मुझे या मेरे परिवार को ट्रोल कर रहे हैं?

काजोल ने हाल ही में बताया कि वो ट्रोल्र्स का कैसे सामना करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वो अपने बच्चों को ट्रोलिंग के बारे में क्या समझाती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने बेटे युग और बेटी नीसा को लगातार ट्रोल किए जाने के बारे में बात की और बताया कि वो अपने बच्चों को ट्रोलिंग के बारे में कैसे समझाती हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने सभी फैंस को एक स्पेशल मैसेज देते हुए कहा कि वो अपने दिमाग का इस्तेमाल करें और ट्रोल्स को गंभीरता से न लें।

काजोल कैसे करती हैं ट्रोलर्स का सामना

Latest Videos

काजोल ने कहा, 'मैं अपने बच्चों नीसा (20) और युग (12) से अक्सर ट्रोलिंग के बारे में बात करती हूं और उन्हें बताती हूं कि केवल एक चीज जो वो कर सकते हैं वो यह है कि इसे एक चुटकी नमक की तरह लें। मेरा मतलब है कि आप इनमें से कितने ट्रोल्स को गंभीरता से ले सकते हैं? या आप हर बात पर कैसे रिएक्ट करते हैं? क्योंकि रोज कुछ ना कुछ निकल रहा है और लोग रोज कुछ ना कुछ बोल ही रहे हैं। मैंने कुछ हेडलाइन्स पढ़ीं जिनमें लिखा था कि उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया। इसे पढ़ने के बाद मेरा रिएक्शन था कि वास्तव में इसका मतलब क्या है और ये कौन लोग हैं जो मुझे या मेरे परिवार को ट्रोल कर रहे हैं? साथ ही, यह कहना कि एक अभिनेता को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि वो जूते पहनकर एयरपोर्ट गया। ऐसी चीजों को हर किसी को इसे चुटकी भर नमक की तरह ही लेना चाहिए।

काजोल ने फैंस को दिया स्पेशल मैसेज

काजोल की बेटी निसा, जिन्हें अक्सर पार्टियों और एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाता है, को अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। इस बारे में काजोल ने कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण बात जो मैं अपने बच्चों से कहती हूं वो यह है कि इन चीजों पर इतना ध्यान न दें। अपने लिए सोचें और अपने दिमाग का इस्तेमाल करें। यही सबसे बड़ा मैसेज है जो मैं अपने बर्थडे पर हर उस इंसान को भेजना चाहती हूं कि सोशल मीडिया पर लोगों की बातें सुनने के बजाय अपना खुद का दिमाग लगाना शुरू करिए।

और पढ़ें..

इस सीनियर एक्टर की हुई दर्दनाक मौत, आर्थिक तंगी की वजह से भीख मांग कर कर रहे थे गुजारा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News