
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) का अंतिम संस्कार 4 अगस्त को करजत में किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड से चुनिंदा सेलेब्स ही पहुंचे थे, जिनमें आमिर खान (Aamir Khan) भी शामिल थे। इस दौरान मीडिया के लोगों ने देसाई के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड सेलेब्स की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाया, जिस पर उनका दिया जवाब मीडिया में वायरल हो रहा है। आमिर खान ने अंतिम संस्कार के बाद ना केवल नितिन देसाई के फैमिली मेंबर्स सांत्वना दी, बल्कि मीडिया से बातचीत में उनके निधन पर प्रतिक्रिया भी दी।
आमिर खान ने जताया देसाई के निधन पर शोक
आमिर खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह बहुत ही शॉकिंग न्यूज है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ऐसा क्यों हुआ? मुझे यकीन नहीं हो रहा। काश कि उन्होंने ऐसा ना किया होता और इसके बदले मदद मांगी होती। लेकिन हम इस त्रासदी पर क्या ही कह सकते हैं। जो हुआ है, उसे यह समझ पाना बेहद मुश्किल है। यह बेहद दुखद है। हमने एक ऐसे इंसान को खो दिया, जो बेहद टैलेंटेड था।"
बॉलीवुड स्टार्स की गैरमौजूदगी पर क्या बोले आमिर
जब आमिर खान से पूछा गया कि बॉलीवुड से कम लोग ही क्यों फ्यूनरल में दिखाई दिए तो उन्होंने कहा, "शायद कुछ लोग नहीं आ पाए होंगे अलग-अलग वजह से। मुझे यकीन है कि सबके लिए उनके लिए एक बहुत ही खास जगह है। उनकी फैमिली को धैर्य रखने को कहूंगा।" बता दें कि आमिर खान के अलावा नितिन देसाई के अंतिम संस्कार में डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर, संजय लीला भंसाली, मधुर भंडारकर, अभिनेता मनोज जोशी, मराठी एक्टर सुबोध भावे और सोनाली कुलकर्णी भी नजर आए।
2 अगस्त को हुआ नितिन देसाई का निधन
आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई ने बुधवार (2 अगस्त) को करजत स्थित अपने एनडी स्टूडियो में ख़ुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। नितिन देसाई को 'लगान', 'जोधा अकबर' और 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी फिल्मों में बतौर आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर काम करने के लिए जाना जाता था।
और पढ़ें…
पोर्न स्टार मिया खलीफा ने शादी को लेकर कह दी ऐसी बात कि मच गया बवाल
अमिताभ बच्चन को चुकानी पड़ी थी किशोर कुमार से टकराने की कीमत, पढ़ें सिंगर की 6 दिलचस्प बातें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।