नितिन देसाई के अंतिम संस्कार से गायब रहे बॉलीवुड स्टार्स, आमिर खान ने बताई इसके पीछे की वजह

आमिर खान ने नितिन देसाई के अंतिम संस्कार के बाद मीडिया से बातचीत की और इस मौके से बॉलीवुड स्टार्स की गैरमौजूदगी पर प्रतिक्रिया दी। नितिन देसाई का निधन 2 अगस्त को हुआ और 4 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) का अंतिम संस्कार 4 अगस्त को करजत में किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड से चुनिंदा सेलेब्स ही पहुंचे थे, जिनमें आमिर खान (Aamir Khan) भी शामिल थे। इस दौरान मीडिया के लोगों ने देसाई के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड सेलेब्स की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाया, जिस पर उनका दिया जवाब मीडिया में वायरल हो रहा है। आमिर खान ने अंतिम संस्कार के बाद ना केवल नितिन देसाई के फैमिली मेंबर्स सांत्वना दी, बल्कि मीडिया से बातचीत में उनके निधन पर प्रतिक्रिया भी दी।

आमिर खान ने जताया देसाई के निधन पर शोक

Latest Videos

आमिर खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह बहुत ही शॉकिंग न्यूज है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ऐसा क्यों हुआ? मुझे यकीन नहीं हो रहा। काश कि उन्होंने ऐसा ना किया होता और इसके बदले मदद मांगी होती। लेकिन हम इस त्रासदी पर क्या ही कह सकते हैं। जो हुआ है, उसे यह समझ पाना बेहद मुश्किल है। यह बेहद दुखद है। हमने एक ऐसे इंसान को खो दिया, जो बेहद टैलेंटेड था।"

बॉलीवुड स्टार्स की गैरमौजूदगी पर क्या बोले आमिर

जब आमिर खान से पूछा गया कि बॉलीवुड से कम लोग ही क्यों फ्यूनरल में दिखाई दिए तो उन्होंने कहा, "शायद कुछ लोग नहीं आ पाए होंगे अलग-अलग वजह से। मुझे यकीन है कि सबके लिए उनके लिए एक बहुत ही खास जगह है। उनकी फैमिली को धैर्य रखने को कहूंगा।" बता दें कि आमिर खान के अलावा नितिन देसाई के अंतिम संस्कार में डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर, संजय लीला भंसाली, मधुर भंडारकर, अभिनेता मनोज जोशी, मराठी एक्टर सुबोध भावे और सोनाली कुलकर्णी भी नजर आए।

2 अगस्त को हुआ नितिन देसाई का निधन

आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई ने बुधवार (2 अगस्त) को करजत स्थित अपने एनडी स्टूडियो में ख़ुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। नितिन देसाई को 'लगान', 'जोधा अकबर' और 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी फिल्मों में बतौर आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर काम करने के लिए जाना जाता था।

और पढ़ें…

पोर्न स्टार मिया खलीफा ने शादी को लेकर कह दी ऐसी बात कि मच गया बवाल

अमिताभ बच्चन को चुकानी पड़ी थी किशोर कुमार से टकराने की कीमत, पढ़ें सिंगर की 6 दिलचस्प बातें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh