6 PHOTOS: काजोल ने दिखाई सप्तमी पूजा की झलक, इस अंदाज में दिखीं जया बच्चन-रानी मुखर्जी

Published : Sep 29, 2025, 09:44 PM IST

देशभर में नवरात्रि की धूम है। हर कोई मां की आराधना में लीन हैं। वहीं, नॉर्थ मुंबई में बंगाली समाज द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी शामिल हो रही हैं। काजोल ने सप्तमी पूजा की फोटोज शेयर की हैं।

PREV
16
जया बच्चन के साथ काजोल

मुंबई में बंगाली समाज द्वारा धूमधाम से दुर्गा पूजा की जा रही है। सोमवार को सप्तमी पूजा हुई। इसमें काजोल और जया बच्चन ने भी हिस्सा लिया। काजोल ने कुछ अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। 

26
बहन के साथ काजोल

सप्तमी पूजा में काजोल छोटी बहन तनीषा मुखर्जी के साथ पोज देती नजर आईं। इस मौके पर दोनों बहनें ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं।

ये भी पढ़ें... 7 PHOTOS: दुर्गा पूजा में पहुंची जया बच्चन ने काजोल को लगाया गले, हंसी-खुशी मिली सबसे

36
सप्तमी पूजा करती काजोल

काजोल ने सप्तमी पूजा की और मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान वे पूरी तरह से मां की भक्ति में लीन नजर आईं। उन्होंने पूरी श्रद्धा के साथ मां की आराधना की। 

46
रानी मुखर्जी के साथ काजोल

काजोल, रानी मुखर्जी के साथ सप्तमी पूजा में पोज देती नजर आईं। काजोल जहां क्रीम-व्हाइट साड़ी में दिखी, तो रानी ने काजरी कलर की साड़ी कैरी कर रख थी। 

56
अयान मुखर्जी के साथ काजोल-तनीषा

सप्तमी पूजा में काजोल-तनीषा मुखर्जी कजिन भाई अयान मुखर्जी के साथ दिखीं। तीनों ने फोटोग्राफर्स को मुस्कराते हुए पोज दिए।

66
वत्सल सेठ की फैमिली के साथ काजोल

सप्तमी पूजा में वत्सल सेठ पत्नी इशिता दत्ता और बेटे के साथ पहुंचे। इस मौके पर काजोल ने पूरी फैमिली के साथ पोज दिए। 

ये भी पढ़ें... Durga Puja 2025 में किसे याद कर बहे रानी मुखर्जी-काजोल के आंसू? Viral हो रहा वीडियो

Read more Photos on

Recommended Stories