Ajay Devgn के बर्थडे पर काजोल ने शेयर किया मजेदार पोस्‍ट, ऐसे खोली सिंघम की पोल

Published : Apr 02, 2024, 01:38 PM IST
Kajol

सार

काजोल ने पति अजय देवगन को खास अंदाज में बर्थडे विश किया। इसके साथ ही उन्होंने अजय के मजे लेते हुए खास कैप्शन लिखा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी पत्नी काजोल ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए विश किया है। काजोल ने अजय की अनसीन फोटो शेयर कर कुछ ऐसा लिखा, जिससे सभी की हंसी छूट गई। इस फोटो में अजय स्‍व‍िम‍िंग पूल के किनारे व्हाइट टी-शर्ट के साथ चश्मा लगाए हुए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

काजोल ने ऐसे लिए अजय देवगन के मजे

काजोल ने इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'क्‍योंकि मैं जानती हूं कि तुम अपने बर्थडे को लेकर बहुत एक्साइटेड रहते हैं और केक के बारे में सोचते ही बच्चों की तरह उछल-कूद करके और ताली बजाकर गोल-गोल घूमने लगते हैं। मैं आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देकर दिन की शुरुआत करती हूं।' इसके आगे काजोल ने फैंस से अपील करते हुए कहा, ‘अगर किसी के पास ऐसा कोई वीडियो है, जिसमें अजय ये सब कर रहे हैं तो कृपया मुझे तुरंत भेजें।’

 

लोगों ने किया ऐसे रिएक्ट

अब काजोल के इस पोस्ट को देखने के बाद सभी फैंस इस फोटो पर रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक फैन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो हमारे सिंगम।' वहीं कुछ लोगों ने अजय की फोटो शेयर करना शुरू कर दिया।

अजय ने बीते 33 साल में 100 से अध‍िक फिल्‍मों में काम किया है। उन्हें आखिरी बार फिल्म शैतान में देखा गया था। यह फिल्म हिट साबित हुई थी। इसने दुनिया भर में 200 करोड़ और भारत में 140 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। बता दें काजोल और अजय ने 1999 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं, बेटी निसा और बेटा युग। उन्होंने 'इश्क', 'प्यार तो होना ही था', 'यू मी और हम', 'तान्हाजी' और अन्य फिल्मों में एक साथ काम किया है।

और पढ़ें..

YRKKH में शुरू होने वाला है अरमान-अभीरा का रोमांटिक ट्रैक, सेट से PHOTOS हुईं वायरल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sanjay Dutt के घर में पसरा मातम, 'धुरंधर' की सक्सेस के बीच इस करीबी का हुआ निधन
Varun Dhawan के खिलाफ कौन खेल रहा 'गंदा खेल', Border 2 प्रोड्यूसर ने दी देशद्रोहियों को बधाई?