डरना ज़रूरी है
डरना ज़रूरी है एक हॉरर एंथोलॉजी फ़िल्म है, इसमें 5 बच्चे बारिश के दौरान एक भूतिया बंगले में पहुंच जाते हैं। यहां एक बूढ़ी औरत उन्हें छह डरावनी कहानियां सुनाती है। इस मूवी में अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल, रितेश देशमुख, बिपाशा बसु और अन्य कलाकार हैं। इन 6 कहानियों का डायरेक्शन राम गोपाल वर्मा, प्रवाल रमन, साजिद खान, मनीष गुप्ता और जे. डी. चक्रवर्ती ने किया है।