अजय देवगन से अपनी लव लाइफ के लिए टिप्स लेती थीं काजोल, पापा के खिलाफ एक्ट्रेस ने चुना था शादी का ऑप्शन

Published : Feb 24, 2023, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट, ajay devgan kajol wedding anniversary : अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड की सबसे फेवरेट जोड़ी में शुमार की जाती है । दोनों के दिलों में हलचल मूवी के दौरान प्यार पनपा था। इसके बाद अजय और काजोल ने कई फिल्मों में रोमांटिक किरदार अदा किया था ।

PREV
17
इन हीरोइन के साथ जुड़ा अजय का नाम

काजोल से इश्क लड़ाने से पहले अजय का नाम रवीना टंडन (Raveena Tandon), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और तब्बू के साथ जुड़ा था।  

27
दोनों की थी अलग- अलग रिलेशनशिप

काजोल और अजय के बीच शुरुआती मुलाकातों में कोई खास संबंध नहीं था। दोनों ही किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे। 

37
अच्छे दोस्त थे काजोल- अजय

अजय और काजोल अच्छे दोस्त थे, डीडीएलजे एक्ट्रेस अक्सर अपनी लव लाइफ के बारे में  अजय देवगन से टिप्स लेती थी। हालांकि उनको नहीं पता था एक दिन वे अजय देवगन के साथ ही शादी कर लेंगी ।  

47
पिता ने काजोल को कर दिया था मना

काजोल के पिता अपनी बेटी की इतनी कम उम्र ( 24) में शादी नहीं करना चाहते थे ।  शोमू मुखर्जी ने अजय देवगन के साथ शादी के लिए साफ तौर पर मना कर दिया था।

57
मां तनूजा ने दी थी काजोल को पसंदीदा पति चुनने की छूट

वहीं काजोल की मां तनूजा ने उन्हें पसंद की शादी करने की खुली छूट दी थी। हालांकि उन्होंने शादी के बाद अजय देवगन की क्लास लगा दी थी । 

67
सास तनुजा ने लगा दी थी क्लास

दरअसल अजय अपनीा सास को बिना किसी संबोधन के बात करते थे, इससे नाराज तनूजा ने उन्हें कड़े शब्दों में मां या सास मां कहने के लिए ताकीद कर दी थी । 

77
काजोल ने 24 की उम्र में की थी शादी

काजोल और अजय देवगन ने  24 फरवरी 1999 को फैमिली मेंबर और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली थी।  काजोल ने जब अजय से शादी की उस समय उनकी उम्र महज 24 साल थी । 

 ये भी पढ़ें -
 

Saroj Khan Birth Anniversary: कम उम्र में इस शख्स से की थी शादी, जिसे अपना सबकुछ दिया वो ही निकला धोखेबाज

Anushka Ranjan Wedding: पीली साड़ी, बालों में गजरा लगाए सहेली की शादी में पहुंची Alia Bhatt, ये भी आए नजर

Recommended Stories