कमल हासन बोले, 'मुंह धोकर आओ!' जानें रानी मुखर्जी ने क्या किया?

सार

सेट पर जाने पर अक्सर अभिनेत्रियाँ थोड़ा मेकअप करके जाती हैं। रानी मुखर्जी भी सेट पर गईं। लेकिन, फिल्म के निर्देशक ने रानी मुखर्जी को देखते ही कहा, 'जाओ, मुँह धोकर आओ'।

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने अपना एक अनुभव शेयर किया है। सेट पर जाने पर अक्सर अभिनेत्रियाँ थोड़ा मेकअप करके जाती हैं। उसी तरह रानी मुखर्जी भी सेट पर गईं। लेकिन, फिल्म के निर्देशक ने रानी मुखर्जी को देखते ही कहा, 'जाओ, मुँह धोकर आओ'। मेकअप रूम में रानी ने थोड़ा बहुत पोंछकर वापस निर्देशक के सामने खड़ी हो गईं। 

लेकिन, निर्देशक को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा, 'नहीं, ऐसे नहीं, पूरा मुँह साफ धोकर आओ'। तब रानी मुखर्जी ने साबुन लगाकर अपना मुँह अच्छी तरह धोया और निर्देशक के सामने खड़ी हो गईं। तब उन्होंने कहा, 'हाँ, अब तुम मेरी फिल्म की अपर्णा हो'। तब रानी मुखर्जी को बताया गया कि फिल्म में मेकअप नहीं होगा, बल्कि लाइट अरेंजमेंट करके शूट करेंगे!

Latest Videos

 

इतना सुनकर आपको पता चल ही गया होगा कि यह 'सकल कला वल्लभ' कमल हासन द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म 'हे राम' है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने 'अपर्णा' का किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरीं। 'हे राम' फिल्म उम्मीद के मुताबिक सुपरहिट नहीं हुई, लेकिन कुछ लोगों को यह बहुत पसंद आई। बॉक्स ऑफिस पर 'हे राम' ने कुछ खास कमाई नहीं की। 

'हे राम' 18 फरवरी 2000 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन खुद कमल हासन ने किया था और उन्होंने ही स्टार कास्ट का चयन किया था। अभिनेत्री वसुंधरा दास ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई थी। यह फिल्म तकनीकी रूप से भी काफी सराही गई थी और इसका बजट भी काफी ज्यादा था। अब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर हुई इस घटना को रानी मुखर्जी ने शेयर किया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts