इस एक्टर के पिता ने परिवार पर चलाई थी गोली, 34 साल बाद फैमिली ट्रेजेडी पर कही यह बात

कमल सदाना ने हाल ही में बातचीत के दौरान बताया कि कैसे उनके बर्थडे वाले दिन उनके पति ने खुद को और उनकी पूरी फैमिली को गोली मार दी थी।

एंटरटेनमेंट न्यूज. एक्टर कमल सदाना ने 1992 में काजोल के साथ 'बेखुदी' से फिल्मों में डेब्यू किया था, लेकिन एक्टिंग में आने से पहले कमल ने अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत बड़ी ट्रेजेडी का सामना किया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में कमल ने खुलासा किया कि उनके बर्थडे वाले दिन उनके पति निर्माता बृज सदाना ने पूरे परिवार और खुद को गोली मार ली थी। इस घटना में कमल के पिता, मां और बहन की मृत्यु हो गई और यहां तक कि कमल की गर्दन में भी गोली लगी, लेकिन वो बच गए।

कमल सदाना बताई दर्दनाक कहानी

Latest Videos

कमल ने कहा, 'मैंने हमेशा इसे इसी तरह से देखा है। मुझे भी गोली मारी गई थी, एक गोली मेरी गर्दन के एक तरफ से गुजरी और मेरी गर्दन के दूसरी तरफ से निकल गई और मैं इससे बच गया। मेरे जीवित रहने का कोई लॉजिकल रीजन नहीं है। यह लगभग वैसा ही है जैसे गोली हर नस को चकमा देकर दूसरी तरफ निकल गई और यही कारण है कि जिससे मैं इससे बच गया।'

कमल सदाना के सामने हुई पूरे परिवार की मौत

कमल ने कहा कि जब उनके पिता ने सभी को गोली मारी तो वो नशे में थे और उन्होंने यह भी बताया कि उस दिन उनका जन्मदिन था। कमल ने आगे कहा, 'यह एक बुरी घटना थी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मेरा पूरा बचपन या मेरे परिवार के सभी लोग बुरे थे या मेरे पिता बुरे इंसान थे।' कमल ने उस दिन की घटनाओं को याद करते हुए कहा, 'मेरी मां और मेरी बहन को उस समय अस्पताल ले जाया गया, जब उनका खून बह रहा था और उस समय मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मुझे भी गोली लगी है। अस्पताल में पर्याप्त बेड नहीं थे इसलिए मेरा दोस्त मुझे दूसरे अस्पताल में ले गया। उस समय मैं डॉक्टर से बस यही कह रहा था कि आप मेरी मां और बहन को जिंदा रखें। वहीं मैं अपने पापा को भी देख रहा था।'

कमल ने बताया उन्हें भी सर्जरी करानी पड़ी क्योंकि उन्हें भी गोली लगी थी। इस बारे में बात करते हुए कमल ने कहा, 'जब मैं उठा, तो वो मुझे घर ले गए और मैंने देखा कि मेरा पूरा परिवार मेरी आंखों के सामने मरा पड़ा हुआ है। शुरुआत में कई सालों तक मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाता था, क्योंकि यह सारी चीजें उनके बर्थडे वाले दिन ही हुई थी।' कमल ने कहा कि वह अब भी उसी घर में रहते हैं जहां यह हादसा हुआ था।

और पढ़ें..

नवरात्र में बरसेगी संतोषी माता की कृपा, इस दिन टीवी पर आ रही पॉपुलर भोजपुरी मूवी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता