इस एक्टर के पिता ने परिवार पर चलाई थी गोली, 34 साल बाद फैमिली ट्रेजेडी पर कही यह बात

Published : Apr 13, 2024, 11:04 AM IST
Kamal Sadanah

सार

कमल सदाना ने हाल ही में बातचीत के दौरान बताया कि कैसे उनके बर्थडे वाले दिन उनके पति ने खुद को और उनकी पूरी फैमिली को गोली मार दी थी।

एंटरटेनमेंट न्यूज. एक्टर कमल सदाना ने 1992 में काजोल के साथ 'बेखुदी' से फिल्मों में डेब्यू किया था, लेकिन एक्टिंग में आने से पहले कमल ने अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत बड़ी ट्रेजेडी का सामना किया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में कमल ने खुलासा किया कि उनके बर्थडे वाले दिन उनके पति निर्माता बृज सदाना ने पूरे परिवार और खुद को गोली मार ली थी। इस घटना में कमल के पिता, मां और बहन की मृत्यु हो गई और यहां तक कि कमल की गर्दन में भी गोली लगी, लेकिन वो बच गए।

कमल सदाना बताई दर्दनाक कहानी

कमल ने कहा, 'मैंने हमेशा इसे इसी तरह से देखा है। मुझे भी गोली मारी गई थी, एक गोली मेरी गर्दन के एक तरफ से गुजरी और मेरी गर्दन के दूसरी तरफ से निकल गई और मैं इससे बच गया। मेरे जीवित रहने का कोई लॉजिकल रीजन नहीं है। यह लगभग वैसा ही है जैसे गोली हर नस को चकमा देकर दूसरी तरफ निकल गई और यही कारण है कि जिससे मैं इससे बच गया।'

कमल सदाना के सामने हुई पूरे परिवार की मौत

कमल ने कहा कि जब उनके पिता ने सभी को गोली मारी तो वो नशे में थे और उन्होंने यह भी बताया कि उस दिन उनका जन्मदिन था। कमल ने आगे कहा, 'यह एक बुरी घटना थी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मेरा पूरा बचपन या मेरे परिवार के सभी लोग बुरे थे या मेरे पिता बुरे इंसान थे।' कमल ने उस दिन की घटनाओं को याद करते हुए कहा, 'मेरी मां और मेरी बहन को उस समय अस्पताल ले जाया गया, जब उनका खून बह रहा था और उस समय मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मुझे भी गोली लगी है। अस्पताल में पर्याप्त बेड नहीं थे इसलिए मेरा दोस्त मुझे दूसरे अस्पताल में ले गया। उस समय मैं डॉक्टर से बस यही कह रहा था कि आप मेरी मां और बहन को जिंदा रखें। वहीं मैं अपने पापा को भी देख रहा था।'

कमल ने बताया उन्हें भी सर्जरी करानी पड़ी क्योंकि उन्हें भी गोली लगी थी। इस बारे में बात करते हुए कमल ने कहा, 'जब मैं उठा, तो वो मुझे घर ले गए और मैंने देखा कि मेरा पूरा परिवार मेरी आंखों के सामने मरा पड़ा हुआ है। शुरुआत में कई सालों तक मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाता था, क्योंकि यह सारी चीजें उनके बर्थडे वाले दिन ही हुई थी।' कमल ने कहा कि वह अब भी उसी घर में रहते हैं जहां यह हादसा हुआ था।

और पढ़ें..

नवरात्र में बरसेगी संतोषी माता की कृपा, इस दिन टीवी पर आ रही पॉपुलर भोजपुरी मूवी

PREV

Recommended Stories

Sholay The Final Cut Day 3 Collection: धुरंधर के सामने जमकर डटी धर्मेंद्र की फिल्म, जानिए कमाई
2025 में पर्दे पर दिखा इन 10 विलेन का खौफ, एक ने बॉक्स ऑफिस पर 2 बार लूटी महफिल