सुल्तान-दबंग के बाद Sikandar बन BO हिलाएंगे सलमान खान, 2025 की EID पर बड़ा धमाका

Salman Khan Announces Title Of New Film. ईद के मौके पर गुरुवार को सलमान खान ने फैन्स मुबारकबाद देते हुए खास तोहफा भी दिया है। ईद के मौके पर उन्होंने अपनी नई फिल्म का नाम अनाउंस किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर नाम रिवील किया।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) ने ईद (EID) पर फैन्स को सबसे बड़ा तोहफा देकर सभी का दिल खुश कर दिया है। दरअसल, उन्होंने अपनी नई फिल्म के टाइटल की घोषणा की है, जिसे साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगाडास (AR Murugadoss)निर्देशित करेंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) है। सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर बताया कि उनकी अलग फिल्म का नाम सिकंदर (Sikandar) होगा। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म 2025 की ईद के मौके पर रिलीज होगी। पोस्ट में उन्होंने लिखा- इस ईद बड़े मियां छोटे मियां और मैदान को देखो और अगली ईद सिकंदर से आ कर मिलो... आप सभी को ईद मुबारक! #SajidNadiadwala Presents #Sikandar,डायरेक्टर @a.r.murugadoss.

 

Latest Videos

 

सलमान खान ने घोषित की थी नई फिल्म

सलमान खान ने हाल ही में अपनी नई फिल्म के बारे में घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने इस मूवी का नाम रिवील नहीं किया था। उन्होंने पोस्ट शेयर लिखा था कि आगे की जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करें। इस पोस्ट के बाद सभी को लगा था कि सलमान किक 2 (Kick 2) की घोषणा करने वाले हैं, लेकिन अपनी नई पोस्ट से उन्होंने सभी को चौंका दिया। उनकी नई फिल्म का नाम जानकर फैन्स क्रेजी हो रहे हैं और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ईद मुबारक भाई, ईदी के लिए शुक्रिया। एक अन्य ने लिखा- भाईजान फिल्म का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो गए। एक ने लिखा- धूम मचाने वाली है ये फिल्म। एक अन्य ने लिखा- अब होगा बवाल। एक ने लिखा- फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। इसके अलावा कईयों ने सलमान को ईद की मुबारकबाद दी।

सलमान खान का वर्कफ्रंट

सलमान खान आखिरी बार 2023 में आई फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे। फिल्म फ्लॉप रही। 2024 में उनकी कोई फिल्म नहीं आ रही है। वहीं, अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे द बुल, किक 2, टाइगर वर्सेस पठान में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

ये 8 वजह जानने के बाद बढ़ेगी Bade Miyan Chote Miyan देखने में दिलचस्पी

कौन है MMS कांड वाली भोजपुरी हसीना जो बिग बॉस OTT 3 के लिए हुई कन्फर्म

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'