सुल्तान-दबंग के बाद Sikandar बन BO हिलाएंगे सलमान खान, 2025 की EID पर बड़ा धमाका

Published : Apr 11, 2024, 12:10 PM ISTUpdated : Apr 11, 2024, 07:16 PM IST
Salman Khan Announces Title Of New Film

सार

Salman Khan Announces Title Of New Film. ईद के मौके पर गुरुवार को सलमान खान ने फैन्स मुबारकबाद देते हुए खास तोहफा भी दिया है। ईद के मौके पर उन्होंने अपनी नई फिल्म का नाम अनाउंस किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर नाम रिवील किया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) ने ईद (EID) पर फैन्स को सबसे बड़ा तोहफा देकर सभी का दिल खुश कर दिया है। दरअसल, उन्होंने अपनी नई फिल्म के टाइटल की घोषणा की है, जिसे साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगाडास (AR Murugadoss)निर्देशित करेंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) है। सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर बताया कि उनकी अलग फिल्म का नाम सिकंदर (Sikandar) होगा। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म 2025 की ईद के मौके पर रिलीज होगी। पोस्ट में उन्होंने लिखा- इस ईद बड़े मियां छोटे मियां और मैदान को देखो और अगली ईद सिकंदर से आ कर मिलो... आप सभी को ईद मुबारक! #SajidNadiadwala Presents #Sikandar,डायरेक्टर @a.r.murugadoss.

 

 

सलमान खान ने घोषित की थी नई फिल्म

सलमान खान ने हाल ही में अपनी नई फिल्म के बारे में घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने इस मूवी का नाम रिवील नहीं किया था। उन्होंने पोस्ट शेयर लिखा था कि आगे की जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करें। इस पोस्ट के बाद सभी को लगा था कि सलमान किक 2 (Kick 2) की घोषणा करने वाले हैं, लेकिन अपनी नई पोस्ट से उन्होंने सभी को चौंका दिया। उनकी नई फिल्म का नाम जानकर फैन्स क्रेजी हो रहे हैं और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ईद मुबारक भाई, ईदी के लिए शुक्रिया। एक अन्य ने लिखा- भाईजान फिल्म का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो गए। एक ने लिखा- धूम मचाने वाली है ये फिल्म। एक अन्य ने लिखा- अब होगा बवाल। एक ने लिखा- फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। इसके अलावा कईयों ने सलमान को ईद की मुबारकबाद दी।

सलमान खान का वर्कफ्रंट

सलमान खान आखिरी बार 2023 में आई फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे। फिल्म फ्लॉप रही। 2024 में उनकी कोई फिल्म नहीं आ रही है। वहीं, अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे द बुल, किक 2, टाइगर वर्सेस पठान में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

ये 8 वजह जानने के बाद बढ़ेगी Bade Miyan Chote Miyan देखने में दिलचस्पी

कौन है MMS कांड वाली भोजपुरी हसीना जो बिग बॉस OTT 3 के लिए हुई कन्फर्म

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी