
एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir khan) ने एक हालिया इवेंट के दौरान कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की तारीफ़ की। लेकिन इसके जवाब में कंगना ने उन्हें बेचारा कहकर उनका मजाक उड़ाया है। दरअसल, आमिर हाल ही में ऑथर शोभा डे (Shobha De) के बुक लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मीडिया के लोगों के सवालों के जवाब दिए। इसी बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि अगर शोभा डे की बायोपिक बनती है तो उसमें कौन उनका किरदार निभाएगा? जवाब में आमिर खान ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम लिया। लेकिन उन्होंने कंगना के नाम को नजरअंदाज कर दिया। जब शोभा ने उन्हें कंगना का नाम याद दिलाया तो वे उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे।
आमिर ने ऐसे की कंगना रनोट की तारीफ़
जब शोभा ने 'थलाइवी' में कंगना के काम की तारीफ़ की तो आमिर ने कहा, "हां, वे भी इसे बेहतर तरीके से निभाएंगी। कंगना अच्छे से कर लेंगी। वे स्ट्रॉन्ग एक्ट्रेस हैं। वे बेहद बहुमुखी हैं।" हालांकि, कंगना को ऐसा लगा कि आमिर ने जानबूझकर उनका नाम लेने से बचने की कोशिश की थी। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए आमिर का मजाक उड़ाया है।
कंगना रनोट ने लिखा- बेचारा आमिर…
कंगना ने एक ट्वीट को कोट करते हुए लिखा है, "बेचारा आमिर खान। हाहाहा। बहुत कोशिश की यह दिखावा करने की कि उसे नहीं पता कि मैं इकलौती हूं, जिसने तीन नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। जिन एक्ट्रेसेस के नाम लिए गए, उनमें से किसी ने एक भी नहीं जीता है। शुक्रिया शोभा जी, मैं आपका किरदार करना पसंद करूंगी।"
कंगना ने अगले ट्वीट में लिखा है, "शोभाजी और मेरे राजनीतिक विचार नहीं मिलते। लेकिन यह उन्हें मेरी कला, कड़ी मेहनत और क्राफ्ट के प्रति मेरे डेडिकेशन को मानने से नहीं रोक पाता। यह किसी इंसान की इंटीग्रिटी और वैल्यू सिस्टम को दिखाता है। नई किताब के लिए आपको शुभकामनाएं मैम।"
कंगना ने आगे लिखा, "माफ़ कीजिए, मेरे पास चार नेशनल अवॉर्ड और एक पद्मश्री हैं। फैन्स ने याद दिलाया। मुझे तो यह भी पता नहीं कि मेरे पास कितने हैं।" वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनोट की अगली फिल्म ‘तेजस’ है। इसके अलावा वे ‘इमरजेंसी’ और तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में भी नजर आएंगी।
और पढ़ें…
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बीवी ने शेयर किया झगड़े का वीडियो, बरसते हुए बोलीं- कोई इतना कैसे गिर सकता है?
सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच हुआ था झगड़ा? सामने आई दोनों की फिल्म बंद होने की असली वजह
'आदिल ने मेरे न्यूड वीडियो बनाए और उन्हें बेच दिया', पति पर राखी सावंत ने लगाए चौंकाने वाले आरोप
फ्लॉप 'राधे श्याम' के बाद प्रभास ने चली चाल, अपकमिंग फिल्म को प्रॉफिट में पहुंचाने कर रहे यह काम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।