अमृता राव, अनमोल की लव स्टोरी सुनकर रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ किया कुछ ऐसा, रोमांटिक पोज़ हो रहा वायरल

Published : Feb 10, 2023, 07:35 PM ISTUpdated : Feb 10, 2023, 07:52 PM IST
Ranveer Singh, Deepika Padukone, Amrita Rao, RJ Anmol

सार

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अमृता राव-आरजे अनमोल की कपल ऑफ थिंग्स बुक लॉन्च की। इस जोड़ी ने आज यानि 10 फरवरी को अमृता राव और आरजे अनमोल की किताब अन्वील करते रोमांटिक पोज़ दिया । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ranveer Singh kisses Deepika Padukone । रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल में शुमार किए जाते हैं। दोनों अक्सर पब्लिक प्लेस पर रोमांटिक मूड में दिखाई दे जाते हैं । इस बार दीपवीर को अमृता राव और आरजे अनमोल की किताब कपल ऑफ थिंग्स को अन्वील करते हुए देखा गया है। इस दौरान रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी को बाहों में भरकर चूम लिया । दीपवीर का ये अंदाज़ अब इंटरनेट पर वायरल भी हो रहा है। 

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दिया रोमांटिक पोज़

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह  को बॉलीवुड के सबसे पॉप्युलर कपल में शुमार किया जाता है। दोनों ने आज यानि 10 फरवरी कोअमृता राव-आरजे अनमोल की कपल ऑफ थिंग्स बुक लॉन्च की है । इस जोड़ी ने  इस दौारान  अपनी बेहतरीन कैमेस्ट्री भी दिखाई । इसके बाद अमृता और अनमोल ने दीपवीर की तरह पोज देते हुए फोटोशूट कराया, वहीं इंस्टाग्राम पर किताब लॉन्चिंग की तस्वीर शेयर की है।

हाथों में किताब लेकर दिया पोज़  

फोटो में रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका को कान के पीछे किस करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक पोज आरजे अनमोल ने रीक्रिएट किया, जिन्होंने अमृता को होल्ड किया हुआ है। अमृता और दीपिका दोनों ने बुक कपल ऑफ थिंग्स को अपने हाथों में लिया हुआ है ।

 

 

 

इंस्टाग्राम पर कहा थैंक्स

फोटो शेयर करते हुए अमृता और उनके पति ने लिखा, "कपल ऑफ थिंग्स - हमारी किताब अभी आउट हो गई है । हमारी यूनिक लव स्टोरी के कवर को अन्वील करने के लिए पावर कपल से बेहतर कौन होगा । आप दोनों अमेजिंग कपल दीपिका और रणवीर का धन्यवाद ! हम पूरी तरह से आभारी महसूस करते हैं।”

यूट्यूब शो भी रहा सफल

अमृता और अनमोल की बुक को एक आउट-एंड-आउट रोमांटिक बुक्स के रूप में पेश किया गया है । जो उनकी पर्सनल जर्नी पर बेस्ड है। इसमें दोनों के करीब आने की कहानी को बयां किया गया है। दोनों के YouTube शो, कपल ऑफ थिंग्स की सक्सेस के बाद, वेलेंटाइन वीक में इसे अन्वील किया गया है।

अमृता और अनमोल ने बताई किताब की अहमियत

इस किताब के बारे में बात करते हुए, अमृता और अनमोल ने कहा, "कपल ऑफ थिंग्स" हमारे लिए अगला सबसे अच्छा ट्रांजिशन लग रहा था। हमारा मानना ​​है कि हमारी सव स्टोरी को हर तरह से सबके बीच पहुंचना चाहिए। हम इस बुक को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं।

 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: GF के चक्कर में 3 शादियां, मजेदार है कपिल शर्मा की फिल्म
Dhurandhar Banned: 300 CR+ कमाने वाली 'धुरंधर' आखिर क्यों हुई इन 6 देशों में क्यों बैन?