नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बीवी ने शेयर किया झगड़े का वीडियो, बरसते हुए बोलीं- कोई इतना कैसे गिर सकता है?

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बीवी आलिया ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी है। उन्होंने एक वीडियो और कुछ सबूत साझा कर एक्टर को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने उनके लिए धोखेबाज जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया (Aaliya) का झगड़ा बद से बदतर होता जा रहा है। अब आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नवाज़ और वे झगड़ा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आलिया का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन नवाज़ घर के गेट पर खड़े नजर आ रहे हैं। आलिया आरोपों की बौछार कर सुनाए जा रही हैं और नवाज उन आरोपों पर सफाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ आलिया ने लंबी-चौड़ी पोस्ट भी लिखी है।

अफ़सोस कि 18 साल ऐसे इंसान को दिए : आलिया

Latest Videos

आलिया ने लिखा है, "एक ऐसे इंसान को अपनी जिंदगी के 18 साल देने का अफ़सोस है, जिसकी नज़रों में मेरी कोई वैल्यू नहीं है। सबसे पहले मैं उनसे 2004 में मिली। जब वह एकता नगर, चारकोप, म्हाडा मुंबई में रहते थे, तब हम लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। उस वक्त मैं, नवाज़ और उनके भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी एक कमरे में साथ रहते थे, जहां से हमने अपनी जर्नी शुरू की और हम ख़ुशी-ख़ुशी रहते थे। मुझे यकीन था कि वे मुझे प्यार करेंगे और जिंदगीभर खुश रखेंगे।"

'नवाज़ के पास खाने तक के पैसे नहीं थे'

आलिया ने आगे लिखा, "उस समय उनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे। इसलिए मैं और उनके भाई शमसुद्दीन बिना किसी फायदे के सबकुछ मैनेज करते थे। फिर 2010 में हमारी शादी हो गई और एक साल बाद बच्चा हो गया। डिलीवरी के लिए मैंने अपनी मां द्वारा दिया गया फ़्लैट भी बेच दिया। यहां तक कि उसी पैसे से मैंने उन्हें कार (स्कोडा फैबिया) भी गिफ्ट की, ताकि उन्हें बस से आना-जाना ना करना पड़े, जो कि वे पहले करते थे। और अब इतने सालों बाद वे पूरी तरह बदल गए हैं और अमानवीय हो गए हैं।"

'यह इंसान कभी अच्छा था ही नहीं'

आलिया आगे लिखती हैं, "यह इंसान कभी अच्छा था ही नहीं। इसने हमेशा अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड्स, एक्स-वाइफ का अपमान किया और अब मेरा कर रहा है और अपने बच्चों को भी टार्गेट कर रहा है। कोई इंसान इतना नीचे कैसे गिर सकता है, जबकि हर कागज़ और सबूत यह साबित करता है कि इस इंसान ने मुझे अपनी पत्नी बताया है।"

 

 

बकौल आलिया, "अगर मुझे पता होता कि आगे चलकर मुझे इस कदर दर्द से गुजरना पड़ेगा, जो पिछले 12 साल से झेल रही हूं तो मैं ऐसे झूठे और धोखेबाज सुपरस्टार के बजाय ऐसे इंसान के साथ जाना पसंद करती, जिसके पास थोड़ा-बहुत पैसा हो। जब मैंने उससे शादी की तो मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था।"

'इन चीजों को हैंडल करना अपमानजनक' 

आलिया ने लिखा है, "उसका कहना है कि उसने मुझे बच्चे के जन्म के बाद तलाक दे दिया था और तलाक के बाद मैं फिर से उसके रिश्ते में आ गई। लिव-इन में रहते हुए हमने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। मुझे बाद में पता चला कि वह तो मुझे अपनी पत्नी ही नहीं मानता, जबकि हमारा तलाक भी नहीं हुआ था। ये आरोप बेहद घिनौने हैं और इन चीजों को हैंडल करना बहुत ही अपमानजनक है। इसलिए इस मैसेज का मेरा एकमात्र उद्देश्य सभी को यह बताना है कि यह आदमी कितना गिरा हुआ है। मैं इसका असली रंग बताना चाहती हूं। धोखेबाज किसी भी जात का हो सकता है। जिसकी परवरिश अच्छी होगी, वह कभी धोखा नहीं देगा।" आलिया ने अंत में लिखा है, "मेरी सभी से गुजारिश है कि किसी इंसान के धर्म पर ना जाएं। जीत इंसाफ की होगी।"

आलिया ने दर्ज कराया है घरेलू हिंसा का आरोप

आलिया ने नवाज़ और उनकी फैमिली के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। उन्होंने ये आरोप तक लगाए थे कि उनके खाने, बिस्तर और बाथरूम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। बाद में नवाज के वकील ने दावा किया था कि आलिया अभी भी अपने पहले पति विनय भार्गव के साथ शादी में हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें…

सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच हुआ था झगड़ा? सामने आई दोनों की फिल्म बंद होने की असली वजह

'आदिल ने मेरे न्यूड वीडियो बनाए और उन्हें बेच दिया', पति पर राखी सावंत ने लगाए चौंकाने वाले आरोप

फ्लॉप 'राधे श्याम' के बाद प्रभास ने चली चाल, अपकमिंग फिल्म को प्रॉफिट में पहुंचाने कर रहे यह काम

क्या शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुईं कियारा आडवाणी? एक्ट्रेस की यह हरकत देख लोग पूछ रहे सवाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: प्रभु राम ने यहां किया था विश्राम, जानें गदा माधव मंदिर का धार्मिक महत्व
UP पुलिस का ये कैसा रवैया, मौत के गम में तड़प रहे परिजनों को खाकी ने और रुलाया
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
VIDEO: पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025