एक ही दिन में आए 3 फिल्म के ट्रेलर का वीडियो देखें, सोनू सूद ने मचाया हाहाकार

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', अजय देवगन की 'आजाद' और सोनू सूद की 'फतेह' के ट्रेलर रिलीज़। 17 जनवरी को 'इमरजेंसी' और 'आजाद' के बीच होगी टक्कर। सोनू सूद एक्शन अवतार में 'फतेह' में दिखेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 6 जनवरी के दिन 3 फिल्मों का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें से एक कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' है, जिसका मेकर्स ने दूसरा ट्रेलर रिलीज किया है। दूसरी अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'आजाद' है। इस फिल्म के जरिए रवीना टंडन की बेटी राशा और अजय देवगन का भतीजा अमन देवगन बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। वहीं तीजरा है सोनू सूद की फिल्म 'फतेह'। इसमें उनका एक्शन अंदाज नजर आ रहा है। ऐसे में आइए देखते हैं इन तीनों फिल्मों के ट्रेलर..

4 बार टलने के बाद कंगना रनौत की फिल्म हो रही रिलीज

Latest Videos

कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट 4 बार टाल चुकी है। अब ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी 'इमरजेंसी' के समय की है। इसमें कंगना ने ही प्रोड्यूसर-डायरेक्टर किया है। इसमें कंगना ने साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाख नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक लीड रोल में हैं।

'पति पीटता है, सास-ननद मांगती हैं दहेज', FIR दर्ज करा रो पड़ी फेमस एक्ट्रेस

'आजाद' के ट्रेलर में छाए अमन-राशा

अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' का भी धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इम फिल्म में अमन देवगन और राशा थडानी की जोड़ी दिखाई दे रही है। इस ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि अजय गांववालों के मसीहा हैं, जो उनके हक के लिए अंग्रेजों से लड़ाई करते हैं। वहीं, इसमें अमन-राशा की लव स्टोरी भी देखने को मिल रही है। ट्रेलर में अजय के साथ अमन-राशा को भी अच्छा खासा स्पेस मिला है। अजय देवगन की इस फिल्म का क्लैश कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से होने वाला है, क्योंकि यह दोनों फिल्म एक ही दिन यानी 17 जनवरी को रिलीज होने वाली हैं।

अचानक एक बार फिर क्यों बढ़ गई सलमान खान के गैलेक्सी की सुरक्षा?

एक्शन अवतार में नजर आए सोनू सूद

सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें सोनू का एक्शन अवतार नजर आ रहा है। इस फिल्म को सोनू ने ही डायरेक्ट किया है। वहीं शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो ने इसे प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में सोने के साथ-साथ जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज, नसीरुद्दीन शाह और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी हैं। यह 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

और पढ़ें..

अजय देवगन ने बताया, किन 2 वजह से खास होगी फिल्म आजाद

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता