अचानक एक बार फिर क्यों बढ़ गई सलमान खान के गैलेक्सी की सुरक्षा?

सलमान खान के घर की बालकनी में बदलाव हो रहा है। लगातार मिल रही धमकियों के बाद सुरक्षा बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को कई दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। ऐसे में उनके बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए जा रहे हैं। दरअसल कुछ महीने पहले सलमान के घर के बाहर गोली चली थी। इस वजह से अब उनकी बालकनी के स्टाइल में बदलाव हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कदम उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

Golden Globes 2025: कौन है यह एक्ट्रेस, जिसे मिला सबसे खराब विनर का टैग

Latest Videos

सलमान के घर का वीडियो हुआ वायरल

सलमान खान के घर के बाहर का वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मजदूर उनकी बालकनी पर कुछ उपकरण लगाते नजर आ रहे हैं। यह वही बालकनी है, जहां से सलमान अपने फैंस से मिलने आते हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस को लग रहा है कि सलमान को अभी धमकी मिल रही है, जिसकी वजह से वो अपने घर की सुरक्षा बड़ा रहे हैं।

 

कौन है Emergency का यह हीरो, जो 59 में दिखता है 29 जैसा

क्या है पूरा मामला?

सलमान खान को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार मौत की धमकियां मिल रही हैं। बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में सलमान को खुलेआम धमकी देते हुए कहा था कि मेरे टारगेट पर 10 लोग थे। हालांकि, इनमें सबसे ऊपर सलमान खान हैं। इसके बाद उन्होंने सलमान को कई बार धमकी दी और फिर अप्रैल 2024 में उनके घर के बाहर चार राउंड फायरिंग भी कराई। सौभाग्य से, सलमान उस समय अपने घर के अंदर थे। इस घटना के बाद, सलमान के घर कड़ी सुरक्षा लागू की गई। इसके बाद 12 अक्टूबर 2024 को सलमान के करीबी दोस्त, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करा दी गई। बाबा की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली। इसके बाद से सलमान की सुरक्षा और ज्यादा बड़ा दी गई। आपको बता दें इस समय सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।

और पढ़ें..

Azaad Trailer: अजय देवगन के बागी तेवर, कमाल लगी अमन-राशा थडानी की जोड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP