सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का रोल निभाने वाले एक्टर मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस की वजह से चर्चा में रहते हैं। मिलिंद सोमन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। फिर इसमें फेम मिलने के बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। इस दौरान उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। इसके बाद उन्हें साल 2000 में फिल्म 'तरकीब' ऑफर हुई। यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही और इस वजह से वो 2 सालों तक फिल्मीं दुनिया से दूर हो गए। इसके बाद उन्होंने फिल्म '16 दिसंबर' में काम किया। यह फिल्म भी फ्लॉप रही। ऐसे में मिलिंद ने एक्टिंग से दूरी बना ली।
मिलिंद ने गुस्से में किया था यह काम
वहीं मिलिंद अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में रहे कहा जाता है कि मिलिंद, आमिर खान की एक सुपरहिट फिल्म में काम कर रहे थे। इस दौरान उन्हें नाश्ता नहीं मिला तो वो काफी गुस्सा हो गए और उन्होंने अपनी साइकिल उठाकर फेंक दी और फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग होने के बाद भी फिल्म छोड़ दी। इसके बाद मिलिंद ने धीरे-धीरे मॉडलिंग की दुनिया में वापसी की। ऐसे में लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया गया। लोग उन्हें सुपर मॉडल कहते हैं। लोगों का कहना है कि मिलिंद 59 में 29 साल जैसे दिखते हैं। इसके लिए वो अपनी डाइट का खूब ध्यान रखते हैं।
मिलिंद ने की है खुद से 26 साल छोटी लड़की से शादी
आपको बता दें कुछ समय पहले भी मिलिंद खुब सुर्खियों में रहे थे, क्योंकि उन्होंने खुद से 26 साल छोटी अंकिता से शादी कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की पहली मुलाकात एक नाइट क्ल्ब में हुई थी। इस दौरान उनकी दोस्ती हुई और फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और फिर उन्होंने शादी कर ली। शादी करने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया था।
और पढ़ें..