सार

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में 'एमिलिया पेरेज' फिल्म की बेस्ट नॉन-इंग्लिश फिल्म के तौर पर जीत पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए हैं। कई लोगों ने इसे इतिहास की सबसे खराब विजेता फिल्म बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कैलिफोर्निया में 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड हुए। ये अवॉर्ड एक्सीलेंस फिल्म और अमेरिकी टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों के बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए दिया जाता है। इसमें बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म कैटेगरी में एमिलिया पेरेज की फिल्म विनर रही। इसमें एमिलिया पेरेज को 'द बियर', 'शोगुन', 'विकेड' और 'चैलेंजर्स', जैसी फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले। उनके लिए वो रात काफी खास रही, लेकिन ऐसा लगता है कि नेटिजेंस इससे खुश नहीं हैं। लोगों का कहना है कि एमिलिया पेरेज गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के हिस्ट्री की सबसे खराब विनर रही हैं।

जहां एक शख्स ने लिखा, ‘मैंने कभी भी फिल्मट्विट को एमिलिया पेरेज से नफरत करने के मामले में इतना एकजुट नहीं देखा।’

 

जबकि दूसरे ने लिखा, ‘यह रोजाना याद दिलाता है कि एमिलिया पेरेज एक स्पेनिश म्यूजिकल है, जिसका निर्देशन एक ऐसे फ्रेंच निर्देशक ने किया है, जो स्पेनिश नहीं बोलता और म्यूजिकल से नफरत करता है। गोल्डन ग्लोब आपको ऐसे कचरे को अवॉर्ड देते हुए खुद पर शर्म आनी चाहिए।’

 

तीसरे ने लिखा, ‘तो आप मुझे बता रहे हैं कि गोल्डन ग्लोब्स के लिए मतदान करने वाली संस्था ने सोचा कि एमिलिया पेरेज, विकेड से बेहतर थी?’

 

वहीं चौथे यूजर ने लिखा, ‘अगर एमिलिया पेरेज बेस्ट फिल्म जीतती हैं, तो वो इतिहास की सबसे खराब विजेता होगी।’

 

आपको बता दें एमिलिया पेरेज ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता है। यह उनके लिए काफी इमोशनल पल था, क्योंकि यह उनका पहला गोल्डन ग्लोब था। एमिलिया पेरेज़ को 97वें अकादमी पुरस्कार में बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म के लिए फ्रेंच एंट्री के तौर पर भी चुना गया है।

और पढ़ें..

ऋतिक रोशन ने श्रेया चौधरी की फिटनेस जर्नी को सराहा, जानिए क्या है पूरा मामला?