सार

अजय देवगन के भांजे अमन और रवीना टंडन की बेटी राशा, 'आज़ाद' से डेब्यू कर रहे हैं। अजय ने अमन को अपना बेटा बताया और दोनों नए कलाकारों की तारीफ की। फिल्म ब्रिटिश शासन की कहानी पर आधारित है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, ajay devgn nephew aman devgn raveena tandon daughter rasha thadani aazad movie । अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी आजाद मूवी से डेब्यू करने जा रहे हैं। ये मूवी भोला एक्टर के लिए कई मायनों में खास है। सबसे पहली बात तो ये उनके होम प्रोडक्शन की मूवी है, दूसरी बात उनके सबसे प्यारे भांजे को इसमें लॉन्च किया जा रहा है। वहीं उनकी करीबी दोस्त रवीना टंडन की बेटी भी इस फिल्म के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। आजाद मूवी के ट्रेलर लॉन्चिंग के बाद अजय देवगन मूवी को लेकर अपनी उम्मीदें जताई हैं। अजय ने बताया कि अमान उनके बेटे जैसा नहीं है, वह उसे अपने बेटे की तरह मानते हैं।

वो माफ़ी मांगता रहा... लेकिन डायरेक्टर के बेटे ने चाकू- रॉड से लहूलुहान कर दिया!

अमन देवगन भांजा नहीं मेरा बेटा है

आज़ाद के ट्रेलर लॉन्च पर, अजय देवगन ने फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने बताया दो वजह हैं जिसकी वजह से ये मूवी खास बन जाती है, “पहला, इस फिल्म में 2 न्यू जनरेशन के एक्टर लॉन्च किए जा रहे हैं। दोनों बहुत टेलेंटेड हैं। उन्होंने आगे कहा, “एक जो मेरी को-एक्ट्रेस और मेरे दोस्त की बेटी है (राशा थडानी)। और एक अमन, जो मेरे बेटे जैसा नहीं, लेकिन बेटा है।”

'पति पीटता है, सास-ननद मांगती हैं दहेज', FIR दर्ज करा रो पड़ी फेमस एक्ट्रेस

अजय देवगन ने की अमन और राशा की जमकर तारीफ

अजय ने नए स्टार्स की परफेक्ट लॉन्चिंग के लिए मूवी के डायरेक्टर अभिषेक कपूर की भी तारीफ की है। उन्हें धैर्यवान और मदद करने वाला बताया। उन्होंने ये भी कहा कि अभिषेक नए कलाकारों के लिए एकदम मेंटर की तरह पेश आते हैं। वो उन्हें आगे बढ़ने के लिए पूरी मदद भी करते हैं। वहीं मैदान एक्टर ने अमन देवगन और राशा थडानी के परफॉरमेंस की जमकर तारीफ की है।

ब्रिटिश शासन के दौरान की स्टोरी

इस बीच, आजाद, भारत की स्वतंत्रता से पहले की कहानी है, जिसमें ब्रिटिश शासन की ज्यादतियों को दिखाया गया है। वहीं अजय देवगन इसमें जॉकी की भूमिका में दिखेंगे । अमन उनके खोए हुए घोड़े को वापस दिलाने में उनकी मदद करता है।