
कंगना रनौत को सांसद बने एक साल का वक्त हो गया है। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान अपने इस कार्यकाल के बारे में बात की है। उनकी मानें तो उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि यह काम इतना डिमांडिंग हो सकता है। इतना ही नहीं, उन्होंने राजनीति को दुनिया की सबसे ज्यादा शोषण वाली जगह बताई। उनका बयान मीडिया में वायरल हो रहा है। 'क्वीन' फेम एक्ट्रेस ने उस वक्त को याद किया, जिस दिन उन्होंने सांसद के रूप में शपथ ली थी और कहा, "दरअसल, आज मैं उस शपथ के बारे में सोच रही थी, जो हमने मानसून सेशन के दौरान ली थी। अगर आपको याद हो। तो यह कई सारे नए बदलाव का एक पूरा साल रहा है।"
कंगना रनौत ने टाइम्स नाउ से बातचीत में आगे बताया, "खासकर जिस साल आप शपथ लेते हैं, उस साल संसद में कई सत्र होते हैं। दो बजट सेशन होते हैं। सेशन के बाद सेशन। क्योंकि आपने जो वक्त खो दिया, वह एक साथ लौटकर आता है। इसलिए आमतौर पर मैंने ये उम्मीद नहीं की थी कि यह इतना डिमांडिंग जॉब होगा।"
कंगना रनौत बताती हैं, "जब मुझे इसका ऑफर मिला तो मुझे कहा गया था कि आपको कुछ 60-70 दिन संसद जाना होगा, बाकी समय में आप अपना काम कर सकती हैं। और मैंने सोचा- ऐसा...। यह सही भी है। लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि यह बेहद डिमांडिंग जॉब है।"
कंगना रनौत ने इस बातचीत में राजनीति को सबसे ज्यादा शोषण वाली जगह बताया। वे कहती हैं, "मैं खुलकर अपनी बात रखती हूं। मुझे लगता है कि ऐसा ना करने के लिए मुझे किसी के द्वारा धमकाना नहीं चाहिए। एक पॉलिटिशियन होने के नाते? यह दुनिया की सबसे ज्यादा शोषण वाली जगह है। आपको पूरे टाइम गाली पड़ती है। यहां किसी भी काम को करने का कोई सही तरीका नहीं है। आप कुछ भी करो आपको गालियां पड़नी हैं। देखिए, आप कोई भी काम करते हों। मैं यह बात सभी के ध्यान में लाना चाहती हूं कि यही वजह है कि युवा आज अपनी इच्छा से इसके लिए आगे नहीं आना चाहते। क्योंकि यह सबसे ज्यादा बदसलूकी वाला प्रोफेशन है।"
बॉलीवुड की बात करें तो कंगना रनौत को पिछली बार डिजास्टर ‘इमरजेंसी’ में नज़र आई थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ़ दिद्दा’ और ‘सीता’ आदि शामिल हैं।