
Karan Johar Told Reason For Ieanness : डायरेक्टर करन जौहर ने अपनी गिरती हेल्थ पर अपडेट शेयर की है। 53 वर्षीय फ़िल्म मेकर ने "धड़क 2" के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से कहा, "मेरी हेल्थ ठीक है। मैं बहुत खुश हूँ, मुझे पैरों पर कभी हल्कापन महसूस नहीं हुआ... मैंने अपनी सेहत में बदलाव लाने के लिए अलग-अलग चीज़ें अपनाई हैं। ये कोई बीमारी की वजह से नहीं बल्कि मेरी अपनी च्वाइस है।
करन जौहर का वज़न में भारी कमी आई है। सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बन रहा है, वहीं उनका कहना है कि वे एकदम स्वस्ता हैं। उनका स्वास्थ्य ठीक है और उन्हें पैरों पर कभी हल्कापन महसूस नहीं हुआ।
"कुछ कुछ होता है", "कभी खुशी कभी ग़म" और "माई नेम इज़ ख़ान" जैसी फ़िल्मों के डायरेक्टर करन जौहर ने कहा कि उन्हें अपने स्वास्थ्य को लेकर ऑनलाइन हो रही चर्चाओं की जानकारी है, वे अपने ने फैंस को ये श्योर करते हैं कि वह पूरी तरह से हेल्दी हैं। उन्हें कोई बीमारी नहीं है।
'धड़क 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करन जौहर ने उनके वजन कम होने और स्वास्थ्य को लेकर ऑनलाइन रूमर्स पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा, "मैं लगातार सोशल मीडिय़ा पर ये खबरें पढ़ रहा था, लोगों ने तो मुझे जान से मार दिया था। लोगों ने कहा कि क्या हो गया है, ये करन जौहर कितने बीमार है। उनके शरीर में कितनी बीमारी पल रही हैं। मैं अपने फैंस और आम लोगों को बताना चाहता हूं कि मेरी हेल्थ एकदम ठीक है। मैं हेल्दी हूं, प्रसन्न हूं । सच तो ये है,, मैंने अपने पैरों पर पहले कभी इतना हल्कापन महसूस नहीं किया है।"
क्या ओजेम्पिक का साइड इफेक्ट है इतना दुबलापन
दरअसल हाल ही में, करन जौहर की एक तस्वीर रेडिट पर शेयर की गई है। इसमें वे बेहद दुबले-पतले लग रहे हैं। उन्हें देखकर फैंस बेहद चिंता में दिखाई दे रहे हैं। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। वहीं कई यूजर्स ने उन्हें गंभीर रूप से बीमार बताया है। एक यूजर ने इसे ओजेम्पिक के साइड इफेक्ट बताया है। वहीं दूसरे ने कहा "उनकी बॉडी वेट बहुत तेजी से कम हो रहा है, या हो सकता है, उनकी ऐज तेजी से बढ़ रही है।"
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।