Tejas Teaser : 'भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं..' रिलीज हुआ कंगना रनोट की तेजस का टीजर

Published : Oct 02, 2023, 11:16 AM ISTUpdated : Oct 02, 2023, 11:31 AM IST
kangana ranaut film tejas teaser

सार

Kangana Ranaut Film Tejas Teaser. कंगना रनोट की मोस्ट अवेडेट फिल्म तेजस का टीजर रिलीज हो गया है। तेजस इसी महीने की 27 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसका ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की मच अवेटेड फिल्म तेजस (Tejas) का टीजर सोमवार को रिलीज हुआ। सामने आए टीजर में कंगना एयरफोर्स ऑफिसर के रूप में खूब जम रही है। उन्होंने टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तेजस का वीडियो टीजर शेयर कर कंगना ने लिखा- अपने नेशन के प्यार के लिए उड़ान भरने को तैयार!भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस पर ट्रेलर आउट होगा। #TejasTeaser #भारतकोछेदोगेतोछोड़ेंगेनहीं #तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।

कैसा है कंगना रनोट की Tejas का टीजर

सामने आया कंगना रनोट की फिल्म तेजस का टीजर 1 मिनट 25 सेकंड का है और इसमें कगंना पूरी तरह से छाई हुई हैं। टीजर के शुरू में एयरक्राफ्ट को उड़ते दिखाया है और फिर कंगना नजर आती हैं। इसके बाद धमाकेदार म्यूजिक के साथ बैकग्राउंड में डायलॉग सुनाई देता है- 'जरूरी नहीं है हर बार बातचीत होनी चाहिए, जंग के मैदान में अब जंग होनी चाहिए। कि हो गया है मेरे वतन पे बहुत ही सितम, अब तो आकाश से बारिश नहीं आग बरसनी चाहिए।' तेजस में कंगना एयरफोर्स पायलट तेजस गिल का रोल प्ले कर रही है। तेजस की कहानी एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की दमदार जर्नी पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया कि कैसे एयरफोर्स पायलट देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं। फिल्म के डायरेक्टर सर्वेश मेवारा है। इसमें कंगना के साथ वरुण मित्रा, वीना नायर, अुज खुराना और अंशुल चौहान लीड रोल में हैं।

27 अक्टूबर को रिलीज होगी Tejas

कंगना रनोट की फिल्म तेजस इसी महीने की 27 तारीख को सिनेमाघरों में धमाका करने आ रही है। वहीं, फिल्म का ट्रेलर 7 अक्टूबर की रिलीज किया जाएगा। कंगना की फिल्म तेजस की रिलीज का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि कंगना पिछले 8 साल से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही है। 2015 से 2022 तक आई उनकी करीब 8 फिल्में डिजास्टर साबित हुईं। कंगना की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो फिल्म इमरजेंसी 24 नबंबर को रिलीज हो रही है। इसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें..

शाहरुख खान की पाकिस्तानी हीरोइन ने की दूसरी शादी, जानें कौन है दूल्हा

17 Flop फिर गांधीगिरी वाली मूवी बनी इस हीरो के लिए वरदान, खूब छापे नोट

कंगना रनोट की 8 डिजास्टर मूवीज ने तोड़ी BO की कमर, करोड़ों का हुआ घाटा

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The Raja Saab की रिलीज के दिन संजय दत्त क्यों पहुंच गए नेपाल, वायरल हो रहा वीडियो
कार्तिक आर्यन और करीना कुबिलियूट के बीच क्या पक रहा है? सामने आया एक और सच