आखिरकार 600 Cr क्लब में शामिल हुई शाहरुख खान की Jawan, वर्ल्डवाइड भी गाढ़े झंडे

Shahrukh Khan Jawan Crosses 600 Crore In India. शाहरुख खान की फिल्म जवान के 25वें दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने इंडिया में आखिरकार 600 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है। फिल्म ने 25वें दिन 8 करोड़ रुपए की कमा की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ डायरेक्टर एटली द्वारा निर्देशित शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) इंडिया और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। Sacnilk.com के मुताबिक, जवान ने भारत में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो जवान ने अपनी रिलीज के 25वें दिन 8 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। बता दें कि जवान ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 1068 करोड़ रुपए कमा लिए है। जवान ने शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि पठान ने 1050 करोड़ रुपए कमाए थे।

जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Latest Videos

रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म जवान का पहले वीक का कलेक्शन 389.88 करोड़ रुपए था (हिंदी में 347.98 करोड़, तमिल में 23.86 करोड़ और तेलुगु में 18.04 करोड़)। जवान ने दूसरे वीक में 136.1 करोड़ की कमाई की (हिंदी में 125.46 करोड़, तमिल में 4.17 करोड़, तेलुगु में 6.47 करोड़)। वहीं, तीसरे वीक में 55.92 करोड़ (हिंदी में 52.06 करोड़, तमिल में 1.45 करोड़, तेलुगु में 2.41 करोड़) कमाए। 23वें दिन जवान ने 5.05 करोड़ का कलेक्शन किया। शुरुआती अनुमान के मुताबिक जवान ने अपने 25वें दिन सभी भाषाओं में भारत में 8.80 करोड़ की कमाई की है। अब तक जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 604.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने रविवार को ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1068.58 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।

शाहरुख खान की जवान और स्टारकास्ट के बारे में

शाहरुख खान की जवान देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। एक्शन थ्रिलर फिल्म ने सनी देओल और अमीषा पटे की गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का धांसू कैमियो है। इनके अलावा प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, लहर खान, गिरिजा ओक और संजीता भट्टाचार्य भी फिल्म जवान का हिस्सा हैं। बता दें कि डायरेक्टर एटली ने फिल्म को 250 करोड़ के बजट में तैयार है और जवान ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है।

ये भी पढ़ें..

17 Flop फिर गांधीगिरी वाली मूवी बनी इस हीरो के लिए वरदान, खूब छापे नोट

कंगना रनोट की 8 डिजास्टर मूवीज ने तोड़ी BO की कमर, करोड़ों का हुआ घाटा

प्रभास ने Salaar हिट कराने अपनाया ऐसा पैंतरा तो SRK ने खेला माइंड गेम

कौन है वो एक्टर जो बापू बन छाया, 41 साल पहले बनाया था 1 धांसू रिकॉर्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts