Tejas Trailer Out: कंगना रनोट ने दिखाए तेवर, दुश्मनों को मिटाने की खाई कसम, ट्रेलर देख रोंगटे खड़े

Published : Oct 08, 2023, 10:04 AM ISTUpdated : Oct 08, 2023, 10:22 AM IST
 kangana ranaut film tejas trailer out

सार

Kangana Ranaut Tejas Trailer Out. कंगना रनोट की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेजस का ट्रेलर इंडियन एयरपोर्स डे के मौके पर रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर काफी धमाकेदार है। डायरेक्टर सर्वेश मेवारा की फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेजस (Tejas) का ट्रेलर रविवार को इंडियन एयरफोर्स डे के मौके पर रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर देशभक्ति का जज्बा लिए हुए है। फिल्म में कंगना एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभा रहा है। यह फिल्म तेजस गिल की बायोपिक है, जिसमें कंगना एयरफोर्स पायलट बनकर दुश्मनों के छक्के छुड़ाती नजर आएंगी। डायरेक्टर सर्वेश मेवारा की फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कंगना ने फिल्म तेजस का ट्रेलर अपने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्रेलर वीडियो शेयर कर लिखा- अब आसमान से दुश्मन पर वार होगा, अब जंग का एलान होगा। ये वो भारत है, जिसको छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। #TejasTrailer आउट। #Tejas सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को #AirForceDay #IndianAirForce.

कैसा है कंगना रनोट की फिल्म Tejas का ट्रेलर

कंगना रनोट की फिल्म तेजस के ट्रेलर को देखने का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इंडियन एयरफोर्स डे के मौके पर कंगना ने अपने ट्विटर पर फिल्म तेजस का ट्रेलर रिलीज किया। सामने आया ट्रेलर देशभक्ति के जोश-जज्बे, एक्शन और रोमांच से भरा पड़ा है। 2.33 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत में एयरक्राफ्ट उड़ते दिखाई दे रहे हैं और बैकग्राउंड में कंगना रनोट की आवाज में डायलॉग सुनाई दे रहा है- भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगी नहीं। एक और जबरदस्त डायलॉग सुनने को मिल रहा है- तेजस मेरी ही स्टूडेंट, उसे एक मिशन के लिए कंसीडर कर रहा हूं। मिशन आसान है तो बिल्कुल मत भेजना, लेकिन खतरनाक है, डेजरस है, ऐसा लगे कि ये काम कौन करेगा तो जरूर भेजना। ट्रेलर में गोलीबारी और पाकिस्तान पर हमले के सीन्स वाकई देखने लायक हैं। ट्रेलर में कंगना रनोट ने अपने जबरदस्त तेवर दिखाए। तेजस का ट्रेलर काफी धमाकेदार है, इसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं।

27 अक्टूबर को रिलीज हो रही कंगना रनोट की फिल्म तेजस

डायरेक्टर सर्वेश मेवारा की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में कंगना रनोट ने एयरफोर्य पायलय तेजस गिल का किरदार निभाया, जो रियल लाइफ हीरो रही हैं। पूरी फिल्म में तेजस गिल की जर्नी देखने को मिलेगी। फिल्म में कंगना के अलावा वरुण मित्रा, अनुज खुराना, अंशुल चौहान लीड रोल में हैं। खबरों की मानें तो फिल्म तेजस को 40 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें..

1600 Cr की मालकिन है SRK की पत्नी, इन 2 कामों से करती हैं तगड़ी इनकम

6 आलीशान बंगलों के मालिक अमिताभ बच्चन रहते हैं इस घर में, 10 PHOTOS

SRK से करीना कपूर सहित इन 7 सेलेब्स के बच्चों को पाल मालामाल हुईं नैनी

2024 में इन 7 मूवीज से अक्षय कुमार BOX OFFICE पर छापेंगे ताबड़तोड नोट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Randeep Hooda के घर 2026 में कब आ रहा नन्हा मेहमान, 2025 की शुरुआत में झेला ये दर्द
2025 में बॉलीवुड को मिली ये 8 नई हीरोइन, 2 की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा