Box Office Day 2: अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज की हालत खस्ता, Thank You For Coming का खेल खत्म

Published : Oct 08, 2023, 08:17 AM IST
akshay kumar mission raniganj box office collection

सार

Mission Raniganj- Thank You For Coming Box Office Day 2. इस शुक्रवार रिलीज हुई 2 फिल्में अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज और भूमी पेडनेकर की थैंक यू फॉर कमिंग का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। दोनों ही फिल्मों को दर्शक नसीब नहीं हो रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग (Thank You For Coming) दोनों ही फिल्म इसी शुक्रवार 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों का पहले दिन कलेक्शन के मामले में बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। हाालंकि, दोनों फिल्मों की कमाई में दूसरे दिन थोड़ी बढ़त देखी गई। रिपोर्ट्स की मानें तो मिशन रानीगंज ने दूसरे दिन 4.70 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं थैंक यू फॉर कमिंग 1 करोड़ रुपए कलेक्ट कर पाई।

अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज ने 2 दिन में कमाए 7.50 करोड़

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल नहीं रही। फिल्म ने पहले दिन 2.85 करोड़ का कलेक्शन किया, जो कि अक्षय कुमार के करियर की सबसे लोएस्ट ओपनिंग मानी जा रही है। वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को मिशन रानीगंज की कमाई में थोड़ी बहुत बढ़ोत्तरी देखने को मिली। फिल्म ने दूसरे दिन 4.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित और परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, रवि किशन के लीड रोल वाली फिल्म मिशन रानीगंज की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। अक्षय कुमार की ये फिल्म रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल की कहानी पर बेस्ड है,जिन्होंने 80 के दशक में कोल माइन में हुए हादसे में 65 मजदूरों की जान बचाई थी।

भूमि पेडनेकर की थैंक यू फॉर कमिंग का बुरा हाल

भूमि पेडनेकर की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग, करण बुलानी द्वारा निर्देशित है और इसमें शहनाज गिल और करण कुंद्रा लीड रोल में है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल तो अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज से भी बुरा है। फिल्म ने पहले दिन जहां 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया था वहीं, दूसरे दिन 1 करोड़ रुपए की काम पाई। कहा जा रहा है कि मिशन रानीगंज और थैंक यू फॉर कमिंग रविवार को एक बार फिर आगे बढ़ती दिख सकती है. लेकिन फिल्मों के लिए मुख्य चुनौती वीक के दिनों में आएगी, जहां उन्हें न केवल अपनी पकड़ बनाए रखने की जरूरत होगी बल्कि शुरुआती दिन की तुलना में ज्यादा कमाई भी करनी पड़ेगी है। इस सप्ताह दूसरी नई रिलीज फिल्म दोनो की कमाई के तो और भी बुरे हाल हैं। अवनीश बड़जात्या निर्देशित फिल्म दोनों ने पहले दिन 8 लाख रुपए, दूसरे दिन 10 लाख रुपए और तीसरे दिन 14 लाख रुपए यानी 3 दिनों में कुल 32 लाख रुपए की कमाई ही कर पाई।

ये भी पढ़ें..

6 आलीशान बंगलों के मालिक अमिताभ बच्चन रहते हैं इस घर में, 10 PHOTOS

वो 8 सीक्रेट जिसकी वजह से 81 की उम्र में भी इतने फिट हैं अमिताभ बच्चन

SRK से करीना कपूर सहित इन 7 सेलेब्स के बच्चों को पाल मालामाल हुईं नैनी

2024 में इन 7 मूवीज से अक्षय कुमार BOX OFFICE पर छापेंगे ताबड़तोड नोट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Randeep Hooda के घर 2026 में कब आ रहा नन्हा मेहमान, 2025 की शुरुआत में झेला ये दर्द
2025 में बॉलीवुड को मिली ये 8 नई हीरोइन, 2 की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा