एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' विवादों में घिरी हुई है। इस बीच उनकी नई फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसका टाइटल 'भारत भाग्य विधाता' होगा। देशभक्ति से भरी इस फिल्म में गुमनाम नायकों की कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म का निर्माण 'कमांडो 2', 'शेरनी', 'अकेली' और 'IB 71' जैसी फ़िल्में को-प्रोड्यूस कर चुके निर्माता आदिल शर्मा बबिता अशिवाल के साथ मिलकर फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट और यूनोइया फिल्म्स के बैनर तले करेंगे। मंगलवार (3 सितम्बर) को आदिल शर्मा और बबिता अशिवाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस नई फिल्म का ऐलान किया है।
कंगना रनौत की नई फिल्म 'भारत भाग्य विधाता' का ऐलान
आदिल शर्मा और बबिता अशिवाल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे एक्ट्रेस कंगना रनौत और डायरेक्टर मनोज तापड़िया के साथ नज़र आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में प्रोड्यूसर्स ने लिखा है, "कंगना रनौत हमारे मेडेन वेंचर में मुख्य भूमिका में होंगी। हमें 'भारत भाग्य विधाता' का ऐलान करते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है, जो गुमनाम नायकों के लिए श्रद्धांजलि होगी।यह बतौर प्रोड्यूसर्स बबिता अशिवाल और आदि शर्मा के रूप में हमारे बैनर्स फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट और यूनोइया फिल्म्स के तहत पहला वेंचर होगा। कंगना रनौत स्टारर हमारी फिल्म का निर्देशन विज़नरी डायरेक्टर-राइटर मनोज तापड़िया कर रहे हैं। 'भारत भाग्य विधाता' ऑडियंस के साथ गहराई से जुड़ने और उनके अंदर उम्मीद, साहस और लचीलेपन की भावना को प्रेरित करने का वादा करती है।
6 सितम्बर को रिलीज होने वाली थी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी'
कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितम्बर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन ने अब तक इसे सर्टिफिकेट नहीं दिया है, जिसके चलते यह तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी। दरअसल, इंदिरा गांधी द्वारा 1970 के दशक में लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित इस फिल्म को लेकर सिख कम्युनिटी नाराज़ है। उन्होंने फिल्म पर सिख इतिहास के साथ छेड़छाड़ और उन्हें गलत तरीके से दिखाने के आरोप लगाए हैं। वे चाहते हैं कि फिल्म से ऐसे सीन हटा दिए जाएं और कंगना बिना शर्त माफ़ी मांगे। विवाद के बीच कंगना ने उम्मीद जताई है कि अगले 10 दिन में फिल्म रिलीज हो सकती है। बता दें कि कंगना ना केवल इस फिल्म की लीड हीरोइन हैं, बल्कि वे इसकी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं।