सलमान खान नहीं बल्कि साउथ के इन 2 सुपरस्टार्स को ऑफर हुई थी Bajrangi Bhaijaan

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' पहले साउथ स्टार्स अल्लू अर्जुन और रजनीकांत को ऑफर हुई थी। दोनों ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था, जिसके बाद यह फिल्म सलमान को मिली।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) एक तरफ फिल्म सिकंदर (Sikandar) तो दूसरी तरफ विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिलहाल वे सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं, जो मुंबई में ही हो रही है। वहीं, खबर है कि इसी बीच वे बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो भी शूट करेंगे। इन सबके बीच सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) अचानक सुर्खियों में आ गई है। 2015 में आई डायरेक्टर कबीर खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसी फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि ये पहले साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रजनीकांत (Rajinikanth) को ऑफर हुई थी। दोनों के मना करने के बाद ये मूवी सलमान की झोली में आई।

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान

Latest Videos

काफी समय से यह ट्रेड चल रहा है साउथ हीरोज को बॉलीवुड फिल्मों में लिया जाए। कई साउथ एक्टर्स हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं और आ रहे हैं। वहीं, कुछ स्टार्स ऐसे भी है, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया। बता दें कि फिल्ममेकर कबीर खान को 4-5 साल से ज्यादा समय लगा फिल्म बजरंगी भाईजान की स्क्रिप्ट तैयार करने में। फिल्म की स्टोरी के हिसाब से उनके दिमाग में कई स्टार्स के नाम आए, जिन्हें वे मूवी में लेना चाहते थे। उनके दिमाग में सलमान खान पहला नाम नहीं था। पहले उन्होंने फिल्म में पवन की भूमिका निभाने के लिए साउथ के रजनीकांत और अल्लू अर्जुन से संपर्क किया था। उदयवाणी की रिपोर्ट की मानें तो दोनों ने किसी कारण से इस भूमिका को करने से मान कर दिया। अंत में, कबीर खान ने स्क्रिप्ट के साथ सलमान खान से संपर्क किया, जो इसे करने के लिए तैयार हो गए।

90 करोड़ था सलमान खान की बजरंगी भाईजान का बजट

सलमान खान की बजरंगी भाईजान को 90 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। 17 जुलाई 2017 को बजरंगी भाईजान ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। फिल्म ने 969.06 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हर्षाली मल्होत्रा, शरत सक्सेना, ओम पुरी लीड रोल में थे।

बजरंगी भाईजान 2

हाल ही में डायरेक्टर करीब खान ने फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि फिल्म का सीक्वल बनेगा, लेकिन इसमें अभी टाइम लगेगा। फिलहाल स्टोरी पर काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...

August BO: सबसे फिसद्दी रहा 2022, स्त्री 2 हिट फिर भी TOP पर 2024 नहीं

बाथरूम में बोल्ड हुई 43 साल की श्वेता तिवारी, दिखाया सिजलिंग लुक, PIX

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025