कंगना रनौत क्यों नहीं करतीं खान सुपरस्टार्स संग काम, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

Published : Aug 18, 2024, 07:17 PM IST
 Kangana Ranaut Instagram

सार

कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि उन्होंने जानबूझकर तीनों खान, अक्षय कुमार और रणबीर कपूर जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम नहीं किया है। वे यह साबित करना चाहती हैं कि इन स्टार्स के बिना भी एक्ट्रेसेस अपनी पहचान बना सकती हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनौत बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जिन्होंने अभी तक ना तो तीनों खान (आमिर, सलमान और शाहरुख़) और ना ही अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की है। कई अन्य A-लिस्टर्स भी हैं, जिनके साथ उन्होंने कभी काम नहीं किया। लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है? खुद कंगना ने एक हालिया बातचीत में इसका खुलासा किया है। कंगना ने इस बातचीत में माना कि तीनों खांस, अक्षय कुमार और रणबीर कपूर जैसे स्टार्स के साथ काम उन्होंने जानबूझकर नहीं किया है। क्योंकि वे यह मिसाल कायम करना चाहती हैं कि सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार और रणबीर कपूर के साथ काम किए बगैर भी वे अपनी पहचान बना सकती हैं।

A-लिस्टर्स के साथ काम क्यों नहीं करतीं कंगना रनौत?

कंगना रनौत हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट पर पहुंची थीं। उन्होंने राज से बातचीत में बताया कि उन्होंने पांच A-लिस्टर्स (शाहरुख़, सलमान, आमिर, अक्षय, रणबीर) के साथ काम नहीं किया। उनके मुताबिक़, इन स्टार्स की फिल्मों में हीरोइनों को कुछ सीन और गानों तक सीमित कर दिया जाता है और वे इस तरह के किरदार नहीं करना चाहती हैं।

कंगना रनौत ने ठुकराई खांस के लीड रोल वाली फ़िल्में

कंगना ने कहा, "मैंने खान लीड फिल्मों को ठुकराया। सभी खान का व्यवहार मेरे प्रति अच्छा है। वे मेरे प्रति बेहद अच्छे हैं और उन्होंने मेरे साथ कभी दुर्व्यवहार नहीं किया। जी हां, ऐसे लोग हैं, जिन्होंने मेरे साथ बदसलूकी की, लेकिन खांस उनमे से नहीं रहे। लेकिन मैंने उनकी फिल्मों को मना कर दिया, क्योंकि उनकी फ़िल्में प्रोटोटाइप्स हैं, जिनमें हीरोइन के दो सीन और एक गाना होता है। इसलिए मैंने कहा कि मैं ऐसा नहीं करना चाहती। मैं ऐसी महिला का उदाहरण बनना चाहती हूं, जो ए-लिस्टर हो। टॉप मोस्ट हो, जिसने खांस के साथ काम नहीं किया हो।"

प्रोटोटाइप नहीं बनना चाहती थीं कंगना रनौत

कंगना ने इसी बातचीत में आगे कहा, "मैं उन महिलाओं के लिए अपना बेस्ट देना चाहती थी, जो मेरे बाद आने वाली थीं और कोई खान आपको सफल नहीं कर सकता, कोई कुमार आपको सफलता नहीं दिला सकता। मैंने रणबीर कपूर की फिल्मों को मना किया, मैंने अक्षय कुमार की फिल्म ठुकराई। मैं प्रोटोटाइप नहीं बनना चाहती थी, जहां सिर्फ हीरो हीरोइन को सफल बना सकता है। ऐसा नहीं है। आप अपने दम पर भी सफल हो सकते हैं। मैंने उदाहरण पेश किया है।"

कंगना रनौत ने कई पॉपुलर फिल्मों में किया काम

कंगना रनौत ने 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें 'फैशन', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'तनु वेड्स मनु', 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी' और 'थलाइवी' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। उनकी अगली फिल्म 'इमरजेंसी' है, जो 6 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है।

और पढ़ें…

Amitabh Bachchan क्यों कर रहे 81 की उम्र में भी काम, आखिर बता ही दी वजह!

कौन है यह 'स्टार किड', जो भोजपुरी फिल्म के ऑडिशन में हो गया था रिजेक्ट?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी