Amitabh Bachchan क्यों कर रहे 81 की उम्र में भी काम, आखिर बता ही दी वजह!

Published : Aug 18, 2024, 06:18 PM ISTUpdated : Aug 18, 2024, 06:19 PM IST
Amitabh Bachchan

सार

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया है कि 81 साल की उम्र में भी वे काम क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका दूसरा मौका है और उन्हें काम करना पसंद है। बिग बी ने कहा कि अगर किसी को उनके काम करने से दिक्कत है तो वे खुद काम पर लग जाएं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. महानायक अमिताभ बच्चन 81 साल के हो चुके हैं और वे अब भी बिना थके काम कर रहे हैं। लोग अक्सर यह सवाल करते हैं कि अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी काम क्यों कर रहे हैं। इसका जवाब खुद बिग बी ने अपने ताज़ा ब्लॉग में दिया है। उनकी मानें तो इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है। बिग बी ने ब्लॉग में लिखा है, "वे मुझसे काम के बारे में पूछते रहते हैं। मेरे लिए काम करने की वजह...और मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है, सिवाय इसके कि यह मेरे लिए जॉब का दूसरा मौक़ा है...और क्या वजह हो सकती है।"

81 साल की उम्र में भी काम क्यों कर रहे हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में आगे लिखा है, "औरों के पास मौकों और परिस्थितियों का अपना आकलन हो सकता है। और अक्सर अपने मॉडल को प्राइम बनाना पसंद करते हैं। मेरी जगह खुद को रखो और पता करो। शायद आप सही हो और शायद नहीं...आपको अपने निष्कर्ष निकालने की आज़ादी है और मुझे अपना काम करने की आज़ादी है। मेरा काम मुझे दिया गया था....जब यह आपको दिया जाता है तो इसका जवाब दीजिए। मेरी वजह आपसे सहमत नहीं हो सकती है, लेकिन चूंकि अभिव्यक्ति की आज़ादी है, इसलिए आपको सुना गया। आपने कहा, मैंने सुना। मैंने काम करने की वजह बता दी। यह मैं हूं और मेरे पास जो वजह है, वह मेरी है।" अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में उनसे सवाल करने वालों को करारा जवाब दिया और कहा कि अगर आपको उनके इस उम्र में काम करने से दिक्कत है तो वे खुद काम पर लग जाएं और वजह तलाश करते रहें।

अमिताभ बच्चन के पास इस उम्र में भी ढेर सारा काम

81 साल के अमिताभ बच्चन के पास इस उम्र में भी ढेर सारा काम है। वे कई विज्ञापनों में काम कर रहे हैं। उनके पास फिल्मों की कमी नहीं है। पिछली बार वे ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में अश्वत्थामा के रोल में ताबड़तोड़ एक्शन करते नज़र आए थे। उनकी आने वालो फिल्मों में Vettaiyan शामिल है, जिससे की वे तमिल सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में वे सालों बाद रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। टीवी पर वे फिलहाल गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं।

और पढ़ें…

कौन है यह 'स्टार किड', जो भोजपुरी फिल्म के ऑडिशन में हो गया था रिजेक्ट?

शादी करने को तैयार 38 साल की कंगना रनौत, बोलीं- ज्यादा उम्र होने पर…

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी