
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हाल ही में आए फिल्म के ट्रेलर में कंगना का रोल देखकर सभी दंग रह गए। बता दें कि फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ल कर रही है। इसी बीच कंगना ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री और बॉलीवुड पार्टीज का काला सच बताया। उन्होंने इस बात की भी खुलासा किया क्यों वे बॉलीवुड की पार्टियों में शामिल नहीं होती हैं। उन्होंने यूट्यूबर राज शमानी को दिए इंटरव्यू में बताया कि वे बॉलीवुड टाइप की पर्सन नहीं हैं।
बॉलीवुड के लोग मूर्ख और स्टुपिड हैं- कंगान रनोट
कंगना रनोट से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्यों वे बॉलीवुड की पार्टीज या फिर गेट-टुगेदर में नजर नहीं आती हैं। कंगना बिना देरी किए बोली- "देखिए, मैं बॉलीवुड टाइप की व्यक्ति नहीं हूं। मैं बॉलीवुड के किसी भी व्यक्ति को दोस्त नहीं बना सकती। यहां मेरा कोई दोस्त नहीं है"। उन्होंने आगे कहा- "बॉलीवुड के लोग अपने आप में ही रहते हैं। वे मूर्ख और स्टुपिड हैं। उनकी जिंदगी प्रोटीन शेक के आसपास सिमटकर रह गई हैं और मैं ऐसी बिल्कुल भी नहीं हूं"।
बॉलीवुड को काफी करीब से देखा है- कंगना रनोट
जब यूट्यूबर राज शमानी ने बॉलीवुड का बचाव करते हुए कहा कि सभी स्टार्स एक जैसे नहीं है, कंगना रनोट ने फट से जवाब दिया- छोड़ो यार.. मैंने बॉलीवुड को बहुत करीब से देखा है, तुम मुझे मत बताओं कि यहां कौन कैसा है। अगर वे शूटिंग नहीं करते है तो उनका रूटीन होता सुबह उठना, कुछ फिजिकल एक्सरसाइज करना, दोपहर में सो जाना फिर उठना, जिम जाना फिर रात को सो जाना या टीवी देखना। ये टिड्डे की तरह होते हैं एकदम खाली। इन जैसे लोगों के साथ दोस्ती कैसा की जा सकती है। इन्हें कोई आइडिया नहीं होता कि इनके आसपास क्या हो रहा है, किसी के साथ इनकी कोई बातचीत नहीं होती। बस मिलते है, पीते और अपने कपड़े, एसेसरीज का दिखावा करते हैं और इनके ही बारे में बाते करते हैं। वहीं, कंगना ने फिल्म डायरेक्टर्स और राइटर्स को सही बताया, लेकिन उम्र की वजह से इनके साथ घूमना-फिरना मुश्किल है।
बॉलीवुड पार्टीज पर की कंगना रनोट ने बात
बॉलीवुड पार्टियों पर बात करते हुए कंगना रनोट ने कहा ये बहुत ही घटिया होती हैं। इन पार्टियों में बहुत की घटिया बातें होती हैं। कंगना ने इस दौरान इंडस्ट्री के कुछ बड़े स्टार्स की नकल भी की, जो इन पार्टियों में अपने शेड्यूल, डाइट और डेटिंग रुमर्स पर चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा बॉलीवुड पार्टीज उनके लिए ट्रॉमा की तरह है। बात कंगना के वर्कफ्रंट की करें तो वे फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी, जो 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना ने ही किया है। फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयश तलपड़े, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन भी हैं।
ये भी पढ़ें...
1 HIT ने बनाया नेशनल क्रश, अब हालत ऐसी इस हसीना को पहचानना भी मुश्किल
STREE 2 का तहलका, हिला BOX OFFICE, तीसरे दिन किया इतना भयानक कलेक्शन