
एंटरटेनमेंट डेस्क. Tejas Teaser Reaction, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मच अवेटेड फिल्म 'तेजस' (Tejas) का दमदार टीजर गांधी जयंती के मौके पर यानी 2 अक्टूबर को रिलीज हो गया है। वहीं यह टीजर लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है। इस टीजर में कंगना एयरफोर्स पायलट तेजस गिल के रोल में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हमारे देश के एयरफोर्स पायलट देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। अब इस टीजर को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
ऐसे में आइए देखते हैं यूजर्स के रिएक्शन-
एक यूजर ने कंगना की तारीफ करते हुए लिखा, ‘बहुत अच्छा टीजर है। कंगना की BGM के साथ डायलॉग डिलीवरी बहुत बढ़िया है।’
दूसरे ने लिखा, ‘हे भगवान..3 महीने, 3 फिल्में, 3 अलग-अलग भूमिकाएं और 3 अलग-अलग आवाज! केवल दिग्गज अभिनेत्री कंगना ही ऐसा कर सकती हैं।
वहीं तीसरे ने कहा, ‘कंगना का डेडिकेशन और टैलेंट वास्तव में इंस्पायरिंग है। टेजस के टीजर ने मुझे ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार करने पर मजबूर कर दिया है!'
इतना है 'तेजस' का बजट
कंगना रनोट की फिल्म तेजस इसी महीने की 27 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आपको बता दें कि कंगना की फिल्में पिछले 8 साल से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं। 2015 से 2022 तक आई उनकी करीब 8 फिल्में डिजास्टर साबित हुईं। इस वजह से उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
और पढ़ें..
आखिरकार 600 Cr क्लब में शामिल हुई शाहरुख खान की Jawan, वर्ल्डवाइड भी गाढ़े झंडे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।