कंगना रनौत ने रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को बताया फेक कपल, पोस्ट शेयर कर खोल दी पोल पट्टी

Published : Jul 18, 2023, 05:29 PM IST
Kangana Ranaut

सार

कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया स्टोरी के जरिए बॉलीवुड के एक फर्जी कपल को जमकर खरी खोटी सुनाई है। अब उनके इस पोस्ट को देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने बिना नाम लिया आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पर निशाना साधा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। वो सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स पर निशाना साधती हैं। अब हाल ही में कंगना ने बिना नाम लिए बॉलीवुड के एक फर्जी कपल की क्लास लगाई है। हालांकि कंगना के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस इस पोस्ट के जरिए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बात कर रही हैं।

कंगना रनौत ने फर्जी कपल पर लगाए कई आरोप

कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में लिखा, 'एक और खबर में एक फर्जी पति-पत्नी की जोड़ी जो अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं और कपल होने का दिखावा करते हैं, वो एक फिल्म अनाउंसमेंट की फेक खबर फैला रहे हैं, जो बन ही नहीं रही है। साथ ही वो मिंत्रा के एक ब्रांड को अपना ब्रांड बताते हैं। वहीं किसी ने नहीं लिखा कि उनकी पत्नी और बेटी फैमिली ट्रिप पर क्यों नहीं गए थे। सो कॉल्ड पति मुझे मिलने के लिए गिड़गिड़ा रहा था। इस फर्जी जोड़ी को एक्सपोज करने की जरूरत है।'

ये भारत है यहां एक बार शादी हो गई तो हो गई- कंगना रनौत

कंगना रनौत ने अपने अगले पोस्ट में लिख, 'ये तब होता है जब आप प्यार को छोड़कर फिल्म के प्रमोशन, पैसा और काम के चक्कर में शादी कर लेते हैं। इस एक्टर को माफिया डैडी ने मूवी ट्राइलॉजी का वादा किया था। इस दबाव में उसने पापा की परी से शादी कर ली थी। अब फिल्म ट्राइलॉजी बंद हो गई है और वो इस फेक शादी से फ्री होना चाहता है, लेकिन यह बहुत दुखद है। उसे अपनी पत्नी और बेटी पर फोकस करना चाहिए। ये भारत है यहां एक बार शादी हो गई तो हो गई। अब सुधर जाओ।'

दरअसल आलिया भट्ट का कपड़ों का एक ब्रांड है, जो मिंत्रा पर है। वहीं रणबीर कपूर हाल ही में अपनी पूरी फैमिली के साथ वेकेशन पर गए थे, लेकिन आलिया और उनकी बेटी राहा उस ट्रिप पर शामिल नहीं हुए थे। वहीं रणबीर और आलिया ने अपनी शादी के समय करण जौहर की ट्राइलॉजी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में काम किया था। इन सारी चीजों को कनेक्ट करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि इस पोस्ट में कंगना, आलिया और रणबीर की ही बात कर रही हैं।

और पढ़ें..

सनी देओल ने ऐसे किया बहू द्रिशा आचार्य का वेलकम, बोले- ‘देओल परिवार में कोई बेटी नहीं है इसलिए...’

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी