पहले 'पठान' पर बरसाया प्यार फिर पलटी कंगना, बोलीं- ये सिर्फ एक फिल्म..गूंजना तो यहां जय श्रीराम ही है

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया है। पठान की चौतरफा तारीफ के बीच बुधवार को कंगना रनोट ने भी इसकी तारीफ की थी। लेकिन अब उन्होंने दुश्मन देश पाकिस्तान को अच्छा दिखाने के लिए शाहरुख की फिल्म पठान की खिंचाई की है।

Ganesh Mishra | Published : Jan 27, 2023 8:02 AM IST / Updated: Jan 27 2023, 01:36 PM IST

18
कंगना ने की पठान की खिंचाई

दरअसल, करन जौहर ने 'पठान' की कामयाबी पर रिएक्ट करते हुए कहा कि 'प्यार हमेशा नफरत को हरा देता है'। इस पर कंगना ने शाहरुख खान की फिल्म पठान पर रिएक्ट करते हुए कहा कि इसमें दुश्मन देश पाकिस्तान को अच्छा बताने की कोशिश की गई है। 

28
भारत में लोगों के बीच प्यार और समावेश

कंगना रनोट ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। कंगना ने पठान को लेकर कहा कि यह फिल्म भारत में सिर्फ इसलिए चल रही है, क्योंकि इस देश में लोगों के बीच प्यार और समावेश की भावना है। 

38
80% हिंदुओं के बावजूद पठान का चलना बड़ी बात

कंगना रनोट ने आगे कहा- जो लोग इस बात का दावा कर रहे हैं कि पठान नफरत पर प्यार की जीत है, मैं सहमत हूं। लेकिन किसके प्यार के उपर किसकी नफरत? भारत में 80% हिंदू रहते हैं लेकिन फिर भी पठान जैसी फिल्म, जो पाकिस्तान और ISI को अच्छा दिखाती है, चल रही है। 

48
भारत की यही भावना इसे महान बनाती है

कंगना ने आगे कहा- ये भारत की स्पिरिट है। भारत की यही भावना इसे महान बनाती है। ये भारत का प्यार है, जिसने नफरत और दुश्मनों की गंदी राजनीति पर जीत हासिल की है। 

58
पठान सिर्फ एक फिल्म, गूंजेगा तो यहां जय श्रीराम ही

कंगना ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा- लेकिन वो लोग जिनकी उम्मीदें काफी हाई हैं...ये जान लें कि पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है...गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम...जय श्री राम।' 

68
भारत के मुस्लिम अफगानी पठानों से अलग

बता दें कि कंगना रनोट ने ट्वीट में पठान के लिए सही टाइटल भी सजेस किया। कंगना के मुताबिक, फिल्म का सही नाम 'इंडियन पठान' होना चाहिए था। कंगना ने कहा- मुझे विश्वास है कि भारत के मुस्लिम देशभक्त हैं और अफगानी पठानों से अलग हैं। 

78
पठान का सही नाम भी सुझाया

कंगना ने कहा- भारत कभी अफगानिस्तान नहीं हो सकता है। हम सभी जानते हैं कि अफगानिस्तान में क्या चल रहा है, वो नर्क से भी गया गुजरा है। इसलिए इस फिल्म की स्टोरीलाइन के हिसाब से इसका सही नाम इंडियन पठान होना चाहिए था। 

88
पठान ने दो दिन में कमाए 120 करोड़

शाहरुख खान की मूवी पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ जबकि दूसरे दिन 65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह दो दिनों में यह करीब 120 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। 

ये भी देखें : 

Gadar के 12 धांसू डायलॉग, जब सनी देओल का गुस्सा देख बंद हो जाती थी 'सकीना' की बोलती

पठान ने पहले ही दिन बना दिए ये 10 रिकॉर्ड, 4 साल बाद किंग खान का धांसू कमबैक

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos