Kannappa Star Cast Fees: कितने करोड़ लेकर शिव बने अक्षय कुमार, प्रभास-मोहनलाल की फीस कितनी?

Published : Jun 27, 2025, 04:18 PM IST
Akshay Kumar Fees For Kannappa

सार

अक्षय कुमार की पहली तेलुगु फिल्म कन्नप्पा में शिव के रोल के लिए उनकी फीस मात्र 6 करोड़ बताई जा रही है। प्रभास और मोहनलाल ने बिना फीस के काम किया है। फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ है।

अक्षय कुमार की पहली तेलुगु फिल्म Kannappa रिलीज हो गई है। मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में महान शिवभक्त तिन्नाडू उर्फ़ कन्नप्पा के नास्तिक से आस्तिक बनने का सफ़र दिखाया गया है। विष्णु मांचू इस फिल्म में लीड रोल में हैं और अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में मोहन बाबू, प्रभास, मोहनलाल, काजल अग्रवाल, प्रिटी मधुसुदन जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। क्या आप जानते हैं कि पहली बार किसी तेलुगु फिल्म में काम करने के लिए अक्षय कुमार ने कितनी फीस ली है? इसकी जानकारी मीडिया में वायरल हो रही है।

'कन्नपा' के लिए अक्षय कुमार की फीस कितनी?

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, अक्षय कुमार बॉलीवुड में एक फिल्म के लिए 60 करोड़ से लेकर 145 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। वहीं, 'कन्नप्पा' के लिए उनकी जो फीस बताई जा रही है, वह डबल डिजिट में भी नहीं है। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक़, अक्षय को विष्णु मांचू की फिल्म में भगवान शिव का रोल निभाने के लिए 6 करोड़ रुपए का मेहनताना मिला है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

प्रभास और मोहनलाल ने 'कन्नप्पा' के लिए कितनी रकम ली?

इससे पहले एक बातचीत के दौरान विष्णु मांचू ने प्रभास और मोहनलाल की फीस को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने ज़ूम से बातचीत में कहा था, "सभी ने तो नहीं, लेकिन प्रभास और मोहनलाल ने कोई फीस नहीं की। लेकिन उनकी कड़ी मेहनत के लिए मुझे फिल्म रिलीज और इसकी सक्सेस के बाद उन्हें कुछ ना देना होगा। मैं उनका कर्जदार हूं। सवाल यह नहीं है कि वे पैसे लेते हैं या नहीं, बल्कि सवाल यह है कि करियर के इस मुकाम पर जहां उन्हें एक्सटेंडेड कैमियो करने की ज़रुरत नहीं है, मैं उनका आभारी हूं कि वे आए और उन्होंने ऐसा (कैमियो) किया।"

'कन्नप्पा' के बाकी स्टार्स की फीस?

'कन्नप्पा' के बाकी स्टार्स जैसे कि विष्णु मांचू, काजल अग्रवाल, आर. शरतकुमार, मधू, मुकेश ऋषि, ब्रह्माजी, ब्रह्मानंदम और प्रिटी मधुसूदन आदि की फीस को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बात फिल्म के बजट की करें तो बताया जाता है कि इसका निर्माण लगभग 200 करोड़ रुपए में हुआ है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी