सनी देओल ने बेटे करण के मैरिज फंक्शन में रचाई बेहद यूनिक मेंहदी, गदर 2 स्टार के घर जश्न का माहौल, देखें वीडियो

Published : Jun 15, 2023, 10:53 PM ISTUpdated : Jun 15, 2023, 11:15 PM IST
Sunny Deol

सार

करण की मेंहदी रस्म पर सनी देओल की हाथों की हिना ने सभी का ध्यान खींचा। दूल्हे के पिता ने अपनी हथेलियों पर सभी धर्मों के प्रतीक बनाए थे। हल्दी की रस्म के लिए देओल हाउस को रोशनी और फूलों से सजाया गया  था ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Karan Deol Drisha Acharya hina haldi ceremony । करण देओल-द्रिशा आचार्य ( Karan Deol-Drisha Acharya) के वेडिंग के फंक्शन शुरू हो गए हैं । सनी देओल ने घर पर जश्न का माहौल है। 15 जून को हल्दी की रस्म में फैमिली के सभी मेंबर्स ने हाथों पर मेंहदी रचाई। इस मौके पर सनी देओल ने अपने हाथों में बेहद डिफरेंट और यूनिक मेंहदी रचाई थी ।

करण देओल- द्रिशा आचार्य की इस तारीख को होगी शादी

सनी के बेटे करण देओल 18 जून को द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं । उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुके हैं। इस मौके पर देओल हाउस सज-धज कर तैयार है । मैरिज फंक्शन 18 जून को होगा, इसमें करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर शामिल होंगे ।

वीडियो देेखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-  https://www.instagram.com/p/CtgqVU5IpUI/

देओल हाउस में शुरू हुआ जश्न

करण और दिशा की रोका सेरेमनी के बाद कपल के घर पर वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गया है ।  हल्दी की रस्म के लिए देओल हाउस को रोशनी और फूलों से सजाया गया है, इस मौके पर कई मेहमानों को हाउस में एंट्री करते देखा गया ।

देखें  करण देओल का हल्दी रस्म में लुक

 

सनी देओल के हाथों में दिखे सभी धर्म

करण की मेंहदी रस्म पर सनी देओल की हाथों की हिना ने सभी का ध्यान खींचा । दूल्हे के पिता ने अपनी हथेलियों पर सभी धर्मों के प्रतीक बनाए थे  ।  इसके अलावा, varindertchawla पैपराज़ी अकाउंट के वीडियो में गदर 2 एक्टर को मेहमानों की मेजबानी करते हुए भी देखा जा सकता है ।

करण- द्रिशा लंबे समय से कर रहे डेट

करण और दृष्टि काफी समय से डेट कर रहे हैं । दोनों की हाल ही में रोका सेरेमनी हुई थी । दोनों 18 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे ।  सूत्रों के मुताबिक इसमें केवल क्लोज़ फ्रेंड और फैमिली मेंबर को इनवाइट किया गया है। वहीं दोनों की शादी के बाद डिफरेंट प्लेस पर एक भव्य रिसेप्शन दिया जाएगा ।

ये भी पढ़ें- 

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का 'डेयरडेविल मुस्तफा' मूवी पर बड़ा ऐलान, कहां- 'नफरत मिटाने वालों का साथ दें

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी