
एंटरटेनमेंट डेस्क. धर्मेंद्र (Dharmendra) का पोता और सनी देओल (Sunny Deol) का बेटा करन देओल (Karan Deol) 18 जून को शादी के बंधन में बंध रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या करन की शादी में हेमा मालिनी (Hema Malini) शामिल होंगी ? इस बात को लेकर पूरी इंडस्ट्री में कानाफूसी चल रही है। इसी बीच परिवार के बहुत करीबी सूत्र से सच्चाई है कि हेमाजी ने हमेशा धरमजी के पहले परिवार से एक सम्मानजनक दूरी बनाए रखी है। तो वह इस शादी का हिस्सा नहीं होंगी। लेकिन सूत्र का कहना है कि हेमा की दोनों बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल इस शादी में जरूर शिरकत करेंगी। एक भाई की तरह, सनी ने ईशा और अहाना को न्यौता भेजा है।
कौन-कौन शामिल होगा करन देओल की शादी में
आपको बता दें कि सनी देओल का बेटा करन देओल अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड दृषा आचार्य से शादी करने जा रहा है। 18 जून को होने वाली इस शादी को लेकर देओल परिवार में तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं। बताया जा रहा है कि करन की शादी मुंबई के फाइव स्टार होटल ताज लैंड्स में होगी। इस शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल होंगे। शादी में शामिल होने गेस्ट की लिस्ट भी सामने आई है। बता दें कि इस शादी सलमान खान को न्यौता भेजा जा चुका है, क्योंकि वह देओल फैमिली के सबसे करीब हैं। इनके अलावा रणवीर सिंह, करन जौहर, बच्चन फैमिली, रवीना टंडन, अनिल कपूर, अक्षय कुमार सहित अन्य को भी इन्वीटेशन भेजा जा चुका है।
ईशा देओल करेंगी डांस परफॉर्म
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अपने भतीजे की शादी को लेकर ईशा देओल काफी एक्साइटेड है और उन्होंने संगीत सेरेमनी में डांस परफॉर्म करने की तैयारी भी कर ली है। वहीं, खबरें है कि धर्मेंद्र पोते के किसी भी प्री-वेडिंग फंक्शन्स में हिस्सा नहीं लेंगे। ई टाइम्स की मानें तो धर्मेंद्र का कहना है- बच्चों को मौज-मस्ती करने दो। अगर मैं वहां रहूंगा तो वो खुलकर एन्जॉय नहीं कर पाएंगे। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से खुशियों में कोई भी रूकावट आए।
ये भी पढ़ें...
40 साल की मोनालिसा ने बोल्ड ड्रेस में ढाया कहर, दिखाई कातिलाना अदाएं
Fathers Day 2023: 5 बॉलीवुड स्टार्स के पिता, जिन्हें दुनिया करती है सलाम, यूं किया नाम रोशन
बिना मेकअप दिखी हिना खान-आलिया भट्ट, इस हसीना को पहचानना हुआ मुश्किल