शिल्पा शेट्टी के घर से चोरी हुआ बेशकीमती सामान, मुंबई पुलिस ने 2 को लिया हिरासत में

Published : Jun 15, 2023, 03:05 PM ISTUpdated : Jun 15, 2023, 03:21 PM IST
Robbery At Shilpa Shetty

सार

Robbery At Shilpa Shetty:शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित घर में हुई लूट के मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पिछले हफ्ते उनके घर से कुछ बेशकीमती सामानचोरी हो गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के जुहू स्थित घर में चोरी के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह शिल्पा के घर से कुछ कीमती सामान चोरी हो गया था। शिकायत के आधार पर जुहू पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच दल ने चोरी के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है आखिर शिल्पा के घर से किस चीज की चोरी हुई थी। पुलिस ने भी इस मामले में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

जुहू में है शिल्पा शेट्टी का आलीशान बंगला

आपको बता दें कि जुहू में शिल्पा शेट्टी का आलीशान बंगला है। इस सी-फेसिंग का नाम किनारा है। यहां शिल्पा पति राज कुंद्रा, दोनों बच्चे और सास-ससुर के साथ रहती है। शिल्पा अक्सर अपने घर और बागीचे की शानदार फोटोज शेयर करती हैं। उनके घर का इंटीरियर वाकई देखने लायक है। कहा जाता है कि शिल्पा के घर में एंट्री करते ही सबसे पहले शानदार मंदिर देखने को मिलता है। शिल्पा कई बार अपने मंदिर में पूजा करते भी फोटोज शेयर करती रहती हैं।

100 करोड़ है शिल्पा शेट्टी के बंगला की कीमत

कम ही लोग जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी के बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए हैं। शिल्पा के पति ने उन्हें यह बंगला गिफ्ट किया था। शिल्पा ने अपने इस सपनों के महल को बहुत ही शानदार तरीके से सजाया है।

शिल्पा शेट्टी का वर्कफ्रंट

बात शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की करें तो फिलहाल उनके पास फिल्म का ऑफर नहीं है। पिछले साल उन्होंने कमबैक किया था और वह दो फिल्म हंगामा 2 और निक्कमा में नजर आईं थीं, लेकिन दोनों ही फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। वैसे, शिल्पा को टीवी के डांस रियलिटी शोज को जज करते भी देखा जाता हैं।

 

ये भी पढ़ें...

घायल करतीं मोनालिसा की कातिलाना अदाएं

Fathers Day 2023: 5 बॉलीवुड स्टार्स के पिता, जिन्हें दुनिया करती है सलाम, यूं किया नाम रोशन

बिना मेकअप दिखी हिना खान-आलिया भट्ट, इस हसीना को पहचानना हुआ मुश्किल

6 साल से 1 HIT को तरस रहे प्रभास, करियर में दी इतनी Flop-Disaster मूवी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे