Manish Paul ने 10 Kg वजन बढ़ाने और घटाने के लिए आखिर क्या किया, शॉकिंग है ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी

Published : Jun 15, 2023, 10:26 AM ISTUpdated : Jun 15, 2023, 10:41 AM IST
manish paul transformation

सार

Manish Paul Transformation: बॉलीवुड के कई स्टार्स फिल्मों में अपने किरदार के लिए खुद का ट्रांसफॉर्मेंशन करते है। अब इस लिस्ट में होस्ट और कॉमेडियन मनीष पॉल का नाम भी शामिल हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्मों में अपने किरदार को लेकर हद से गुजरने वाले बॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट में अब मनीष पॉल (Manish Paul) का नाम भी शामिल हो गया है। बता दें कि मनीष पॉल ने अपनी पहली वेब सीरीज रफूचक्कर (Rafuchakkar) के लिए खुद का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेंशन किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मनीष ने अपने किरदार के लिए पहले करीब 10 किलो वजन बढ़ाया और फिर इतनी ही वजन कम भी किया। उनके ट्रांसफॉर्मेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है। इतना ही नहीं मनीष की जो फोटोज सामने आई है, उसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है।

मनीष पॉल ने फॉलो की अनोखी डाइट

आपको पता दें कि वेब सीरीज रफूचक्कर में मनीष पॉल ऐसा किरदार निभा रहे हैं, जिसमें उन्हें मोटा और दुबला दोनों तरह से नजर आना है। पहले उन्होंने अपने किरदार के लिए 4 महीने तक अपना वजन बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने अपनी डाइट पर बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं रखा। जमकर खाना खाया और अपनी करीब 10 किलो वजन बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने अपने अगले किरदार के लिए 10 किलो वजन कम करना था। इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करना पड़ी। उन्होंने ढाई महीने तक जिम में पसीना बहाया और अपना गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया। ट्रांसफॉर्मेशन के बाद उनकी जो फोटोज सामने आई हैं, उसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।

रफूचक्कर में मनीष पॉल में 5 किरदार

मनीष पॉल ने एक इंटरव्यू में बताया- 'मैं हमेशा से फिटनेस फ्रीक रहा हूं, हालांकि जिम जाना मुझे पसंद नहीं है, लेकिन मैं अपनी फिटनेस पर काम करता हूं। रफूचक्कर ने मुझे बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के दौर गुजरना था। इसमें मैंने एक ठग का रोल प्ले किया है और दर्शक मुझे पांच अलग-अलग अवतार में देखेंगे।' उन्होंने बताया कि वेब सीरीज में जहां मुझे मोटा दिखना था तो वहीं दूसरी ओर एक सिम्पल लड़के के रूप में नजर आना था। इसके लिए 10 किलो वजन बढ़ाया तो घटाया भी। एक और लुक जिसमें उन्हें जिम ट्रेनर का रोल करना था, के लिए शानदार बॉडी भी बनाई।

 

ये भी पढ़ें...

बिना मेकअप दिखी हिना खान-आलिया भट्ट, इस हसीना को पहचानना हुआ मुश्किल

Adipurush: क्या आप जानते हैं प्रभास की फिल्म से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

6 साल से 1 HIT को तरस रहे प्रभास, करियर में दी इतनी Flop-Disaster मूवी

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें