Karan Johar ने यश और रूही से अब तक छिपाए रखी ये बात, इस बात का डर

Published : Aug 04, 2025, 07:16 PM ISTUpdated : Aug 04, 2025, 07:39 PM IST
karan johar

सार

Karan Johar ने कहा कि उन्होंने बच्चों यश और रूही को अब तक जन्म के बारे में खुलकर नहीं बताया है। "Soul Travel" पॉडकास्ट में उन्होंने शेयर किया कि कैसे वे इस विषय को एक्सप्लेन करने की कोशिश कर रहे हैं और बच्चे धीरे-धीरे समझ रहे हैं।

Karan Johar hid matter of surrogacy from Yash and Ruhi: करन जौहर ने खुलासा किया कि उन्होंने अभी तक अपने बच्चों यश और रूही को उनकी बर्थ प्रोसेस के बारे में खुलकर कुछ नहीं बतााया है। वे अपने दोनों बच्चों यश और रूही के सिंगल पेरंट हैं। उन्होंने हाल ही में बेहद इमोशनल होते हुए अपनी फीलिंग्स बयां की हैं। 

पॉडकास्ट "Soul Travel with Bhaav" में बात करते हुए, करन ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों को उनके जन्म के बारे में कैसे समझाया, "पहले, मैं इस बारे में बहुत इमोशनल था और उन्हें बताया कि तुम दादा के दिल से आए हो। फिर मेरी बेटी को इसकी बायोलॉजी समझ में आई और उसने कहा कि यह पॉसिबल नहीं है। सभी को किसी के पेट से आना होता है। लेकिन उसने मुझसे कभी और कुछ नहीं पूछा। बहुत छोटी उम्र से ही, वे मेरी मां को 'मम्मा' कहकर बुलाते हैं। वे जानते हैं कि वह बहुत बड़ी हैं, एक्चुअल में दादी हैं। अब वे आठ साल के हैं, और अभी तक कोई बड़ी चर्चा नहीं हुई है। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें समझ आ गया है। शायद वे इससे पूरी तरह अनजान नहीं हैं।

फिल्म मेकर और डायरेक्टर केजेओ को अपनी फिल्मों में इमोशनल सीन को सबसे खूबसूरती से फिल्माने के लिए जाने जाते हैं। कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम के फैमिली सीन आइकॉनिक माने जाते हैं। अब करन की लाइफ में भी कुछ ऐसी ही सिचुएशन बनने जा रही है, जहां वे बड़े पशोपेश में है कि अपने बच्चों को उनके जन्म लेने की प्रोसेस के बारे में कब और कैसे बताएंगे।

करन जौहर ने 7 फरवरी, 2017 को सरोगेसी के जरिए से जुड़वां बच्चों, यश और रूही को जन्म दिया था। दोनों के नाम यश जौहर उनकी पत्नी हीरू जौहर पर ही रखे गए हैं। इन दोनों का पालन-पोषण करन की मां ने ही किया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Advance Booking Day 1: सनी देओल की फिल्म के कितने टिकट बिके? कहां हुई सबसे ज्यादा बुकिंग
सनी देओल की Border 2 की 4 हीरोइन कौन? एक ने लगातार दी 2 हिट-एक रही डेब्यू