पहली मुलाकात में करण जौहर ने शाहरुख खान को दे दी थी यह सलाह, SRK ने किया था ऐसे रिएक्ट

Published : Sep 27, 2023, 10:59 AM IST
Karan Johar First Meet With Shah Rukh Khan

सार

करण जौहर ने हाल ही में बातचीत के दौरान एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा कि उन्होंने शाहरुख खान से पहली मुलाकात में उनके शर्ट के बटन खोलने को कह दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर करण जौहर और सुपरस्टार शाहरुख खान रियल लाइफ में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। इस बीच करण जौहर ने हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और एक मजेदार किस्सा सुनाया। करण ने कहा कि उन दिनों उन्होंने शाहरुख से अपनी शर्ट के बटन खोलने के लिए कह दिया था, जिससे सुन शाहरुख शॉक हो गए थे।

करण जौहर की बातें सुन ऐसा था शाहरुख खान का रिेएक्शन

करण जौहर ने बताया, 'मुझे शाहरुख खान के साथ अपनी पहली मुलाकात याद है। मुझे याद है कि मैं फिल्म 'डीडीएलजे' में असिस्टेंट था। मैंने उनसे कहा था कि ओह, तुम्हें पता है कि तुमने रैंगलर जींस पहनी है। तुम्हें लिवाइस की जींस पहननी चाहिए। वो तुम्हें सही से फिट आएंगी। मेरी इन बातों को सुन शाहरुख एकदम शॉक और खामोश हो गए थे। मुझे नहीं पता था कि मुझे यह अधिकार किसने दिया था। उसके बाद मैंने उनसे कहा कि तुम्हारे पास तो एडम्स एप्पल भी हैं (बॉल जैसी दिखने वाली चीज, जो गले में होती है और पुरुषों में ज्यादा दिखती है), इसलिए तुम्हें अपनी शर्ट के दो-तीन बटन खोलने चाहिए। मेरी इन बातों को सुन वो सिर्फ सिर हिलाते रहे थे।'

करण जौहर की बात सुन SRK ने कहा- ये कौन है? कहां से आए हैं?

करण जौहर ने आगे कहा, 'इसके बाद शाहरुख ने चोपड़ा को फोन किया और उनसे पूछा कि जौहर कौन हैं और कहां से आए हैं। इस पर आदि ने उनसे कहा कि करण शहर का रहने वाला है और वो ऐसे ही बात करता है।' हालांकि इन सबके बीच उनकी शाहरुख खान और करण जौहर को दोस्ती जैसे की तैसे ही चल रही है।

शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी। शाहरुख खान को आखिरी बार एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी थे।

और पढ़ें.

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड पाने पर वहीदा रहमान ने किया रिएक्ट, जानिए कैसे जाहिर की खुशी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़
SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो