सार
85 साल की वहीदा रहमान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड पाने की खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने इस अवॉर्ड को एक शख्स को डेडिकेट किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. Waheeda Rehman Dada Saheb Phalke Award 2023: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान को प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस बात की जानकारी इन्फोर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। इस खबर को सुनने के बाद अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी खुशी जाहिर की है।
वहीदा रहमान ने जताई अवॉर्ड मिलने की खुशी
85 साल की वहीदा रहमान ने कहा, 'यह बहुत बड़ा सम्मान है और सौभाग्य की बात है कि भारत सरकार ने मुझे इतने प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए चुना। यह मुझे बहुत आभारी बनाता है कि यह सम्मान मुझे मेरे फेवरेट को-एक्टर दिवंगत देव साहब (देव आनंद) के 100वें जन्मदिन पर मिला है। इसकी घोषणा करने के लिए इससे बेहतर दिन और कोई नहीं हो सकता था। मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री और अपने फैंस को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे पूरे करियर में हमेशा मेरा सपोर्ट किया है और अब भी उतना ही सम्मान देते हैं। मैं अवॉर्ड को पाकर मैं बहुत खुश हूं।'
वहीदा रहमान ने 1955 में की थी करियर की शुरुआत
वहीदा रहमान बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हैं, जो सात दशकों से अधिक समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। अपने करियर में उन्होंने गुरु दत्त, अमिताभ बच्चन और देव आनंद जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ अभिनय किया है। इस वजह से सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत सरकार उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित करेगी। वहीदा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1955 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'Rojulu Marayi' से की थी। उन्होंने तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, बंगाली और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। हिंदी में उन्हें 'प्यासा' और 'कागज़ के फूल', 'गाइड', 'लम्हे' और 'दिल्ली 6' जैसी फिल्मों में काम किया है।
और पढ़ें..
रिलीज से 2 दिन पहले टेलिग्राम और यू-ट्यूब पर लीक हुई 'फुकरे 3'? जानें क्या है पूरा मामला