
एंटरटेनमेंट डेस्क. साल के शुरुआत में सगाई करने के बाद परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा(Raghav Chadha) ने राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग की। कपल की शादी 24 सितंबर को उदयरपुर के होटल द लीला पैलेस में हुई। उनकी इस ग्रैंड वेडिंग में करीबी दोस्त और परिवारवालें शामिल हुए थे। अब कपल शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करने की प्लानिंग कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका पहला रिसेप्शन 30 सितंबर को चंडीगढ़ में होने जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसके अलावा वे 2 और रिसेप्शन होस्ट करेंगे, जो दिल्ली और मुंबई में होंगे। इसी बीच मुंबई वाले रिसेप्शन की डेट रिवील हो गई है।
परिणीति-राघव का पहला रिसेप्शन 30 सितंबर को
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों के लिए तीन शादी के रिसेप्शन आयोजित करेंगे। 30 सितंबर को चंडीगढ़ में अपने परिवार और रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन देने वाले है, जिसका कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं दिल्ली में राघव के दोस्तों और राजनीति के सहयोगियों के लिए रिसेप्शन होगा। हालांकि, इसकी डेट अभी फाइनल नहीं हुई है।
मुंबई में परिणीति चोपड़ा का ग्रैंड रिसेप्शन
मुंबई में परिणीति चोपड़ा के बॉलीवुड दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा। वहीं, न्यूज18 की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में कपल द्वारा एक बड़ी रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी। चंडीगढ़ और दिल्ली में पार्टी फिलहाल रद्द कर दी गई है। परिणीति और राघव अब मुंबई में अपने दोस्तों की मेजबानी करेंगे। पार्टी 4 अक्टूबर को होने वाली है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि परिणीति चाहती थीं कि केवल उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही उदयपुर में उनकी शादी में शामिल हो। यहीं वजह है कि उन्होंने अपनी सगाई कुछ फ्रेंड्स को इन्वााइट कर लिया था। बता दें कि कपल ने शादी के बाद अपनी वेडिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपनी फीलिंग्स बताई थी। उन्होंने लिखा था- नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत से ही हमारे दिल को पता चल गया था। लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहा था.. आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला! एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे।
ये भी पढ़ें..
5 साल में सलमान खान ने खुद को लगाया करोड़ों का चूना, तरस रहे 1 HIT को
लकवा मारा तो एक्टिंग छोड़ी, अब यह हीरो है 3300 Cr की कंपनी का मालिक
रुबीना दिलाइक ने ऐसे दिखाया बेबी बंप कि लोग बोले- घटिया और बेशरम औरत
ऐसा क्या है परिणीति चोपड़ा के वेडिंग लहंगे में, जो 2500 घंटे में बना