वहीदा रहमान को मिलेगा इस साल का दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, I&B मिनिस्ट्री ने किया ऐलान

Published : Sep 26, 2023, 01:47 PM ISTUpdated : Sep 26, 2023, 02:40 PM IST
Waheeda Rehman Dadasaheb Phalke Award

सार

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को ट्विटर पर बड़ा अनाउंसमेंट किया। उन्होंने बताया कि इस साल भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड दादा साहब फाल्के दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान को दिया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान को प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। पिछले साल इस सम्मान से वेटरन एक्ट्रेस आशा पारेख को नवाजा गया था। वहीं इस साल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 85 साल की वहीदा रहमान को इस सम्मान के लिए चुना है। मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की घोषणा की। गौरतलब है कि दादा साहेब फाल्के भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड है, जो मनोरंजन के क्षेत्र विशेषकर सिनेमा में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जाता है।

अनुराग ठाकुर ने  गिनाईं वहीदा रहमान की उपलब्धियां

अनुराग ठाकुर ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "मैं यह घोषणा करते हुए बेहद ख़ुशी और सम्मान महसूस कर रहा हूं कि भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए वहीदा रहमान जी को इस साल प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।" ठाकुर ने इसके आगे वहीदा रहमान की उपलब्धियां गिनाई हैं। उन्होंने लिखा है, "वहीदा जी को प्यासा, कागज़ के फूल, चौदहवी का चांद, साहब बीवी और गुलाम, गाइड, खामोशी, और अन्य फिल्मों के लिए क्रिटिक्स द्वारा सराहा गया। अपने 5 दशक लंबे करियर में उन्होंने अपने हर किरदार को खूबसूरती से निभाया। इसके चलते उन्हें 'रेशमा और शेरा' और 'कुलवधू' की भूमिका के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला। पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित वहीदा जी ने एक ऐसी भारतीय नारी के समर्पण, प्रतिबद्धता और शक्ति का उदाहरण पेश किया है, जो कड़ी मेहनत से प्रोफेशनल एक्सीलेंस का सबसे ऊंचा मुकाम हासिल कर सकती है।"

अनुराग ठाकुर ने वहीदा रहमान को दी बधाई

ठाकुर ने आगे लिखते हैं, "ऐसे वक्त में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद से पारित किया गया, उन्हें इस लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा की उन अग्रणी महिलाओं के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपनी  फिल्मों के बाद अपनी जिंदगी दूसरों और समाज की भलाई के लिए समर्पित कर दी। मैं उन्हें बधाई देता हूं और फिल्म इतिहास का हिस्सा बन चुके उनके समृद्ध काम के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करता हूं।"

 

 

1955 में किया था वहीदा रहमान ने डेब्यू

वहीदा रहमान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1955 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'Rojulu Marayi' से की थी। उन्होंने तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, बंगाली और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। हिंदी में उन्हें 'प्यासा' और 'कागज़ के फूल', 'गाइड', 'लम्हे' और 'दिल्ली 6' जैसी फिल्मों में काम किया है।

और पढ़ें….

तो यह थी शैलेश लोढ़ा के 'TMKOC' छोड़ने की वजह? खुद किया बड़ा खुलासा

PREV

Recommended Stories

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, एक्शन मोड में आए नजर
Dhurandhar Ranveer Singh ने 100 क्लब में आमिर खान को पछाड़ा, अब सिर्फ 4 एक्टर उनसे आगे