वो फिल्म जो बॉबी देओल के लिए थी, पर करीना कपूर की चाल ने बिगाड़ा था पूरा गेम

Published : Oct 26, 2025, 07:00 PM IST

डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट की रिलीज को 18 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 26 अक्टूबर 2007 को रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज के साथ शानदार रिस्पॉन्स मिला था। मूवी में करीना कपूर और शाहिद कपूर लीड रोल में थे। मूवी के गाने भी खूब हिट हुए थे। 

PREV
17
बॉबी देओल थे जब वी मेट के लीड हीरो

कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म जब वी मेट में बतौर लीड हीरो मेकर्स की पहली पसंद बॉबी देओल थे। बताया जाता है कि उन्होंने फिल्म साइन भी कर ली थी और शूटिंग की तैयारी भी कर रहे थे। लेकिन उन्हें निकाल दिया गया।

27
क्यों निकाल था बॉबी देओल को फिल्म से

फिल्म जब वी मेट में बॉबी देओल और करीना कपूर लीड रोल के लिए साइन किए गए। उन दिनों करीना, शाहिद कपूर को डेट कर रही थीं। उन्होंने जिद करके फिल्म में शाहिद को लेने को कहा और बॉबी को हटवा दिया। इसका खुलासा खुद बॉबी ने इंटरव्यू में किया था।

ये भी पढ़ें... 4 अफेयर-गुपचुप सगाई और BF के लिए झगड़ी रवीना टंडन, फिर तलाकशुदा से की शादी

37
फिल्म जब वी मेट के बारे में

राइटर-डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे ढिलिन मेहता ने प्रोड्यूस किया था। इसे श्री अष्टविनायक सिने विजन के बैनर तले बनाया गया था। फिल्म को मुंबई, पंजाब, चंडीगढ़, शिमला और मनाली में शूट किया गया था।

47
जब वी मेट की स्टारकास्ट

फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर और शाहिद कपूर के अलावा तरुण अरोड़ा, सौम्या टंडन, दारा सिंह, पवन मल्होत्रा, कमल तिवारी, किरण जुनैजा, दिव्या सेठ, विशाल ओम शर्मा, वामिका गब्बी, किशोर प्रधान, ब्रिजेंद्र काला आदि थे।

57
जब वी मेट का कलेक्शन

फिल्म जब वी मेट को डायरेक्टर इम्तियाज अली ने 15 करोड़ के बजट में तैयार किया था। मूवी के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 50.9 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म के लिए करीना कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।

67
जब वी मेट ने जीते 2 नेशनल अवॉर्ड

फिल्म जब वी मेट को 2008 में 2 नेशनल अवॉर्ड मिले थे। श्रिया घोषाल को बेस्ट फीमेल सिंगर और सरोज खान को बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड मिला था। ये दोनों अवॉर्ड गाने ये इश्क हाए.. के लिए मिला था।

77
जब वी मेट के बने रीमेक

अष्टविनायक ने घोषणा की थी कि जब वी मेट का चार अन्य भाषाओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रीमेक बनाया जाएगा। हालांकि, केवल तमिल में कंदेन कधलाई (2009) नाम से रीमेक बना। बाद में तेलुगु में प्रिया प्रियथामा नाम से डब कर रिलीज की गई थी। बता दें सिद्धार्थ शुक्ला और पवित्रा पुनिया का टीवी सीरियल लव यू जिंदगी (2011) इसी फिल्म से प्रेरित था।

ये भी पढ़ें... सलमान खान का वो बहनोई, जिसपर भाईजान ने पैसा लगाया-फिल्म बनाई पर निकला फिसड्डी

Read more Photos on

Recommended Stories